India vs Bangladesh Test Series Schedule: भारत और बांग्लादेश के बीच 14 दिसंबर, बुधवार से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज गंवाने वाली टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में ODI का बदला लेना चाहेगी. यहां जानिए भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल, मैच टाइमिंग, वेन्यू और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स.
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली जाने वाली यह सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है. अगर टीम इंडिया को WTC के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को और मज़बूत करना है तो उसे यह सीरीज 2-0 से जीतना होगी.
टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 14 से 18 दिसंबर के बीच चटगांव में खेला जाएगा. वहीं दूसरा और अंतिम टेस्ट 22 से 26 दिसंबर के बीच ढाका मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि इन्हीं स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज के मैच खेले गए थे, जिसमें भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा.
टेस्ट सीरीज के मैचों की टाइमिंग
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार सुबह 9:30 बजे से होगी. वहीं मुकाबले का टॉस सुबह 9 बजे होगा. बता दें कि भारत और बांग्लादेश के समय में 30 मिनट का फर्क (अंतर) है.
जानिए कहां देख सकेंगे टेस्ट मैच
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज को आप सोनी नेटवर्क के अलग अलग चैनलों पर देख पाएंगे. वहीं मोबाइल पर मैच देखने वाले दर्शक सोनी लिव एप पर मैच का लुत्फ उठा सकेंगे. बता दें कि टेस्ट सीरीज में कमेंट्र हिंदी और अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं में भी होगी.
यह भी पढ़ें-
Ranji Trophy: 'खेल मंत्री' मनोज तिवारी को मिली बंगाल टीम की कमान, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला