भारत और बांग्लादेश के बीच पहला ऐतिहासिक डे नाइट टेस्ट मैच कोलकाता में पिंक गेंद से खेला जाना है लेकिन टीम फिलहाल इंदौर में पिंक गेंद से अभ्यास करना चाहती है. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट होलकर स्टेडियम में खेला जाना है. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि क्या भारतीय टीम फ्ल्ड लाइट्स के बीच रात में अभ्यास करेगी.


भारतीय टीम पिंक गेंद से लाइट्स में 5 से 6 बजे के बीच आज अभ्यास करेगी. इस दौरान ब्लैक स्क्रीन के सामने ये अभ्यास किया जाएगा. एमपीसीए के हेड क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान ने कहा है कि हमसे इस स्पेशल अभ्यास के लिए परमिशन मांगी गई है.

इससे पहले ये कहा जा रहा था कि एसजी ने पहले बैच के पिंक गेंद बीसीसीआई को पिछले हफ्ते भेज दिए हैं. टेस्ट मैच सिर्फ 5 दिनों का डे नाइट मैच नहीं होगा बल्कि दोनों टीमों के लिए पहली बार ऐसा होगा जब टीम पिंक गेंद से खेलेगी.

बता दें कि इससे पहले कूकाबूरा गेंद से मैच खेला जाता था लेकिन सौरव गांगुली ने कहा कि एक ही टेस्ट सीरीज में दो गेंदों से मैच नहीं हो सकता. इसलिए हम एसजी की गेंद से खेलेंगे.