Virat Kohli India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण विराट कोहली को ओपनिंग करते हुए देखा गया. पहली पारी के दूसरे ओवर में ही फील्डिंग करते समय रोहित चोटिल हो गए थे और उन्हें स्कैन के लिए बाहर ले जाना पड़ा था. इसके बाद से वह दोबारा फील्डिंग करने नहीं आए और कोहली से ओपनिंग कराई गई. 2014 के बाद यह पहला मौका था जब कोहली ओपनिंग करने उतरे थे, लेकिन वह कोई कमाल नहीं कर पाए.


इस मैच से पहले कोहली ने आखिरी बार 28 जनवरी, 2014 को न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में वनडे मैच में पारी की शुरुआत की थी. उस मैच में भी कोहली का बल्ला नहीं चला था और वह केवल तीन रन बनाकर आउट हो गए थे. बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले कोहली ने वनडे क्रिकेट में छह बार पारी की शुरुआत की है. कोहली ने वनडे इंटरनेशनल में अपना डेब्यू ही ओपनिंग करते हुए किया था. ओपनर के तौर पर सात पारियां खेलने के बावजूद कोहली केवल एक ही अर्धशतक लगा सके हैं.


भारत ने गंवाया लगातार दूसरा वनडे


ओपनर के तौर पर कोहली भारत को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके और टीम को सात रन पर ही कोहली के रूप में पहला झटका लग गया था. 272 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने चार विकेट जल्दी गंवा दिए थे, लेकिन फिर श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने अर्धशतक लगाते हुए भारत की वापसी कराई थी. चोटिल रोहित ने भी साहस दिखाते हुए नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. रोहित ने 28 गेंदों में 51 रनों की तूफानी पारी भी खेली, लेकिन अपनी टीम को जिता नहीं सके.


यह भी पढ़ें:


IND Vs BAN: शिखर धवन के साथ ओपन करेंगे विराट कोहली, ओपनर के तौर पर बेहद खराब है रिकॉर्ड