Virat Kohli India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच बुधवार से चट्टोग्राम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही है. हालांकि उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारत ने 48 रनों के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए. टीम का तीसरा विकेट विराट कोहली के रूप में गिरा. कोहली के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वे महज 1 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें तैजुल इस्लाम ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.


भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान टीम के लिए राहुल और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए. गिल 20 रन और राहुल 22 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कोहली 5 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें इस्लाम ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. कोहली के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उन्हें यूजर्स ट्रोल भी कर रहे हैं.


कोहली टेस्ट फॉर्मेट में 2019 के बाद से अभी तक एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं. उन्होंने आखिरी अर्धशतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जनवरी 2022 में लगाया था. कोहली ने इस पारी में 79 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने 7 टेस्ट पारियां खेलीं, लेकिन एक भी हाफ सेंचुरी नहीं लगा सके. कोहली ने इससे पहले जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था. इसमें वे पहली पारी में 11 रन और दूसरी पारी में 20 रन बनाकर आउट हो गए थे. हालांकि उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में शतक लगाया था.






यह भी पढ़ें : Messi Retirement: फीफा विश्वकप 2022 के फाइनल के बाद संन्यास ले लेंगे लियोनल मेसी? फैंस को लग सकता है बड़ा झटका