India vs Bangladesh: बांग्लादेश ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत के खिलाफ 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम 10 दिसंबर को होने वाले आखिरी वनडे में कुछ बदलाव कर सकती है. भले ही भारत सीरीज गंवा चुका है, लेकिन पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि उन्हें आखिरी मैच को हल्के में लेने की गलती नहीं करनी चाहिए. गावस्कर के मुताबिक, टेस्ट सीरीज से पहले आखिरी वनडे जीतना भारत के लिए काफी अहम है.


सोनी स्पोर्ट्स से बात करते हुए गावस्कर ने कहा, “उन्हें अपनी सबसे मजबूत टीम चुननी होगी. आगे होने वाले टेस्ट मैचों से पहले आत्मविश्वास हासिल करना होगा. टेस्ट और वनडे टीम अलग होने वाली है, लेकिन बांग्लादेश जिस तरह से गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर रही है वह शानदार है. भारत को यह मैच जीतने की जरूरत है. तीसरा वनडे जीतकर अपना आत्मविश्वास बढ़ाइए और चटगांव में होने वाले टेस्ट जीतने की कोशिश करिए.”


पहले दो वनडे में शानदार रहा बांग्लादेश का खेल


बांग्लादेश ने पहले दो वनडे में शानदार खेल दिखाते हुए भारतीय टीम को कोई मौका नहीं दिया था. पहले वनडे में बांग्लादेश ने शानदार गेंदबाजी करके भारत को कम स्कोर पर रोका था और फिर एक विकेट रहते हुए रोमांचक जीत हासिल की थी. दूसरे वनडे में 69 रनों पर छह विकेट गंवाने के बावजूद बांग्लादेश ने अच्छा स्कोर खड़ा किया और फिर भारतीय टीम को पांच रन से हराया था. दोनों ही मैचों में मेहंदी हसन मिराज मैन ऑफ द मैच रहे थे. दूसरे वनडे में तो मिराज ने नाबाद 100 रनों की शानदार पारी खेली थी. पहले मैच में भी उन्होंने ही बांग्लादेश को जिताया था. 


यह भी पढ़ें:


रोहित-विराट समेत शिखर धवन के फॉर्म ने वनडे में बढ़ाई चिंता, बीते 3 साल में ऐसा रहा इन धुरंधरों का प्रदर्शन