Womens Asia Cup 2024: भारत और बांग्लादेश के बीच आज यानी 26 जुलाई, शुक्रवार को महिला एशिया कप 2024 का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. महिला भारतीय टीम अब तक सबसे ज़्यादा एशिया कप जीतने वाली टीम है. वहीं बांग्लादेश ने अब तक सिर्फ एक बार ही एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. अब आज दोनों टीमें फाइनल में जगह बनाने के लिए टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में एक दूसरे के आमने-सामने होंगी.


बता दें कि महिला एशिया कप में भारत और बांग्लादेश के बीच सेमीफाइनल मुकाबला दांबुला के रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत दोपहर में 2 बजे से होगी.  


टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में लगातार तीनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की. दूसरी तरफ बांग्लादेश ने लीग स्टेज में तीनों में से दो मैच जीते. भारतीय टीम ग्रुप-ए में और बांग्लादेश ग्रुप-बी में मौजूद है. टीम इंडिया अपने ग्रुप में टॉप पर, जबकि बांग्लादेश दूसरे पायदान पर मौजूद है. 


कौन है जीत का प्रबल दावेदार?


भारतीय टीम ने लीग स्टेज में तीनों ही मैच जीते हैं. दूसरी तरफ, बांग्लादेश ने 3 में से 2 मैच जीते हैं. ऐसे में सेमीफाइनल में टीम इंडिया के जीत की संभावना काफी ज़्यादा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आज कौन सी टीम पहली फाइनलिस्ट बनती है. वहीं दोनों के बीच हेड टू हेड देखा जाए, तो भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 22 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं. 22 मैचों में टीम इंडिया ने 19 में जीत हासिल की है, जबकि बांग्लादेश सिर्फ 3 में जीत अपने नाम कर सकी है. 


सेमीफाइनल के लिए भारतीय स्क्वॉड


शैफाली वर्मा, दयालन हेमलता, एस सजना, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह, अरुंधति रेड्डी, उमा छेत्री, आशा शोभना, हरमनप्रीत कौर, पूजा वस्त्रकार. 


सेमीफाइनल के लिए बांग्लादेश का स्क्वॉड 


दिलारा अख्तर, मुर्शिदा खातून, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), रुमाना अहमद, इश्मा तंजीम, रितु मोनी, राबेया खान, शोर्ना अख्तर, जहांआरा आलम, नाहिदा अख्तर, सबिकुन नाहर, रूबिया हैदर, मारुफा अख्तर, शोरिफा खातून, सुल्ताना खातून. 


 


ये भी पढ़ें...


Jasprit Bumrah: 'आप फील्ड सेट करिए...', इस खिलाड़ी ने करियर के शुरुआत में की जसप्रीत बुमराह की मदद, खोला राज