लेजेंड्री ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने कल बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई पारी को देखते हुए रोहित शर्मा की तारीफ की है. भारत ने कल बांग्लादेश को दूसरे टी20 में 8 विकेट से हरा दिया. ये मैच राजकोट में खेला गया था. जीत के लिए भारतीय टीम को 154 रन चाहिए थे. जहां रोहित शर्मा के 85 रनों की तूफानी पारी की बदौलत भारत ने ये स्कोर मात्र 15 ओवरों में चेस कर लिया. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 6 चौके जड़े.
रोहित शर्मा की इस पारी को देखकर भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि जो कमाल रोहित कर सकते हैं वो विराट भी नहीं कर सकते. सहवाग ने रोहित को लेकर कहा कि वो सचिन जैसे हैं यानी की दोनों क्रिकेटर ऐसे कारनामे कर सकते हैं जो कोई और नहीं कर सकता.
सहवाग ने कहा कि 45 में 84 रन मारना ये कोई आम बात नहीं वहीं एक ही ओवर में 3 छक्के जड़ना ऐसा सिर्फ रोहित ही कर सकते हैं. मैंने विराट को ऐसा करते नहीं देखा लेकिन रोहित को कई बार देखा है. उन्होंने आगे कहा कि सचिन बार बार ये कहा करते थे कि अगर मैं ये चीज कर सकता हूं तो तुम क्यों नहीं कर सकते? लेकिन उन्हें वो चीज कभी समझ नहीं आई कि जो चीज भगवान कर सकता है वो कोई और नहीं कर सकता.
रोहित की पारी के बाद सहवाग ने कहा, 'जो काम रोहित कर सकता है वो विराट भी नहीं कर सकता'
ABP News Bureau
Updated at:
08 Nov 2019 02:18 PM (IST)
रोहित शर्मा की इस पारी को देखकर भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि जो कमाल रोहित कर सकते हैं वो विराट भी नहीं कर सकते.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -