लेजेंड्री क्रिकेटर सुनील गावस्कर को लगता है कि शिखर धवन को जल्द से जल्द फॉर्म में वापस आना होगा. वो दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. वर्ल्ड कप 2019 में चोटिल होने के बाद धवन वापसी नहीं कर पा रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में शिखर धवन ने 41 रनों की पारी खेली थी लेकिन उन्हें ऐसा करने में 42 गेंद लगे थे. धवन ने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 36 और 40 रनों की पारी खेली थी. विजय हजारे ट्रॉफी में भी वो 7 मैचों में सिर्फ एक ही अर्धशतक जड़ पाए थे.
गावस्कर ने कहा कि अगर धवन बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो लोग उनके बारे में बात करना बंद कर देंगे.
पूर्व ओपनर ने ये भी कहा कि अगर भारत को अपनी टी20 रैंकिंग सुधारनी होगी जिससे वो अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर सके. मेन इन ब्लू फिलहाल आईसीसी टी20 रैंकिंग में पांचवें स्थान पर है.