रोहित शर्मा जिस तरह से प्रदर्शन करते जा रहे है वो अपने नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज कर रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम कल बांग्लादेश के खिलाफ राजकोट में अपना दूसरा टी20 मैच खेलने जा रही है. इस दौरान टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर सकते हैं. रोहित टी20 क्रिकेट इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा यानी की 100 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. यहां पहले नंबर पर पाकिस्तान के बल्लेबाज शोएब मलिक हैं जिन्होंने अबतक सबसे ज्यादा टी20 मैच केला है.

पहले टी20 मुकाबले में उन्होंने अपना 99वां मैच खेला और इस दौरान उन्होंने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ा. रोहित ने इस दौरान टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली को भी पिछले मैच में पीछे छोड़ दिया था. 30 साल का ये बल्लेबाज पिछले मैच में सिर्फ 9 रन ही बना पाया लेकिन इस दौरान विराट का रिकॉर्ड टूट गया.

रोहित शर्मा के नाम 2452 रन है और अब वो कोहली से सिर्फ 2 रन आगे हैं जिनके 2450 रन हैं. मार्टिन गुप्टिल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं जिनके 2323 रन हैं, शोएब मलिक के 2263 रन हैं, ब्रेंडन मैक्कलम के 2140 रन हैं.

टीम इंडिया अपना पिछला मैच बांग्लादेश के साथ 7 विकेट से हार गई थी. कल दूसरा टी20 है अगर यहां टीम दूसरा मैच भी हार जाती है तो बांग्लादेश सीरीज पर कब्जा कर लेगी.