भारत के टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा टी20 में सभी रिकॉर्ड धीरे धीरे तोड़ते जा रहे हैं और बुलंदियों को छूते जा रहे हैं. कल भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच का आयोजन रोजकोट में किया जाना है. बांग्लादेश ने टीम इंडिया को पहले ही मैच में 7 विकेट से हराकर झटका दे दिया था. अब टीम चाहेगी कि वो इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा कर ले.
इस दौरान टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने से सिर्फ 72 रन दूर हैं. अगर वो ऐसा करते हैं तो वो टी20 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. विराट कोहली इस लिस्ट में 8556 रनों के साथ पहले नंबर पर हैं तो वहीं रैना 8392 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
अगर वो राजकोट के मैच में 72 रन और बना देते हैं तो वो सुरेश रैना को पीछे छोड़ देंगे और विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर आ जाएंगे. बता दें कि रोहित ने तीनों खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा टी20 मैच खेले हैं.
टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन
257 इनिंग्स में 8556 रन- विराट कोहली
303 इनिंग्स में 8392 रन- सुरेश रैना
306 इनिंग्स में 8321 रन- रोहित शर्मा
247 इनिंग्स में 7073 रन- शिखर धवन
283 इनिंग्स में 7073 रन- एमएस धोनी
IND vs BAN: दूसरे टी20 में रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं सुरेश रैना का ये सबसे बड़ा रिकॉर्ड
ABP News Bureau
Updated at:
06 Nov 2019 12:55 PM (IST)
रोहित शर्मा अगर राजकोट के मैच में 72 रन और बना देते हैं तो वो सुरेश रैना को पीछे छोड़ देंगे और विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर आ जाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -