भारत और बांग्लादेश के बीच आज दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में पहला टी20 खेला जाना है. इस दौरान दोनों टीमें मिलकर इतिहास रचने के करीब है. आज भारत और बांग्लादेश की टीम क्रिकेट इतिहास का 1000वां टी20 मैच खेलेंगी. वहीं 9वीं बार दोनों टीमों के बीच ये ऐसा टी20 मैच होगा जिसमें पिछले 8 मैच बांग्लादेश गंवा चुकी है.


पाकिस्तान के जिम्बाब्वे के खिलाफ 11-0 के जीत रिकॉर्ड के बार दूसरी बार ऐसा होगा जब भारतीय टीम किसी ऐसी टीम के खिलाफ खेलेगी जिसे वो लगातार 8 टी20 में हरा चुकी है. अगले साल वर्ल्ड टी20 होना है ऐसे में दोनों टीमों ने अपने प्लेइंग 11 में युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है जिससे उन्हें तैयार किया जा सके.

ये मैच इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है. ऐसे में कुछ समय पहले मैच होने की संभावना काफी कम लग रही थी लेकिन अब धीरे धीरे धुंध छंटता जा रहा है जहां दोनों टीमों के बीच 6:30 बजे टॉस होगा.