IND vs CAN: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप ए में भारत ही एकमात्र टीम है, जिसने अभी तक सुपर-8 के लिए क्वालीफाई किया है. भारतीय टीम अपने आखिरी मैच के लिए मियामी पहुंच चुकी है, जहां 15 जून को उसका सामना कनाडा से होगा. दोनों टीमों का यह मैच सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा, जो फ्लोरिडा के लॉडरहिल क्षेत्र में स्थित है. मगर पिछले कुछ दिनों में फ्लोरिडा के हालात अच्छे नहीं रहे हैं क्योंकि भारी बारिश से वहां बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. बारिश के कारण सड़कें पानी से सराबोर हो गई हैं, जिससे यातायात पर भी असर पड़ा है. ऐसे में आइए जानते हैं भारत बनाम कनाडा मैच पूरा हो पाएगा या उसे रद्द कर दिया जाएगा और मैच रद्द हुआ तो उसका ग्रुप ए की टेबल पर क्या असर पड़ेगा.


भारत और कनाडा का मैच लॉडरहिल में खेला जाना है और ग्रुप ए के 2 अन्य मुकाबले भी इसी स्टेडियम में खेले जाने हैं. अमेरिकी समयानुसार भारत बनाम कनाडा मैच शनिवार के दिन खेला जाएगा और इस दिन बारिश होने की संभावना 80 प्रतिशत से भी अधिक है. लॉडरहिल में 52 प्रतिशत तूफान आने की संभावना जताई गई है. इस क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है और शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच भारी तूफान आने की उम्मीद है. अगर मौसम में सुधार नहीं हुआ तो भारत बनाम कनाडा मैच रद्द होने के आसार बहुत अधिक हैं.


मैच रद्द होने से टेबल पर असर


भारत पहले ही सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर चुका है और यदि कनाडा के साथ मैच रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाएगा. मैच रद्द होने पर कनाडा के कुल 3 अंक हो जाएंगे, जिससे वह सुपर-8 से बाहर हो जाएगी, वहीं भारत 7 अंकों के साथ टॉप पर बना रहेगा. इस मैच का अन्य मैचों पर असर नहीं पड़ेगा क्योंकि पाकिस्तान और यूएसए फिलहाल आयरलैंड पर अधिक निर्भर हैं.


यह भी पढ़ें:


क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे डिविलियर्स, पोलार्ड, ब्रॉड और ब्रावो? इस बड़ी लीग में खेलते आ सकते हैं नजर