India vs Canada Rain: टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 में जगह बना ली है. उसने यूएसए को पिछले मैच में 7 विकेट से हरा दिया था. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही सुपर 8 में जगह पक्की कर ली. भारत का अगला मैच कनाडा से है. यह मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला जाना है. लेकिन इस मुकाबले पर संकट के बादल मंडरा रहा है. भारत-कनाडा के मैच से पहले फ्लोरिडा में भयंकर बारिश हुई है और कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं.


दरअसल फ्लोरिडा के मियामी में भयंकर तूफान आया है. यहां काफी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. सड़कों पर काफी पानी भर गया है. इस वजह से गाड़ियां मुश्किल से चल पा रही हैं. इससे जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं. मियामी और लॉडरहिल के बीच की दूरी करीब 47 किलोमीटर है. लिहाजा लॉडरहिल का इलाका भी प्रभावित हुआ है.


बारिश की वजह से रद्द हो सकता है मैच -


भारत और कनाडा के बीच शनिवार को मैच खेला जाना है. मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही बाढ़ की संभावना भी जताई है. गुरुवार और शुक्रवार को भारी बारिश हो सकती है. इसके बाद शनिवार और रविवार को भी हालात ठीक होने की उम्मीद नहीं है. इसी वजह से भारत-कनाडा के मैच पर संकट के बादल हैं. टीम इंडिया सुपर-8 में जगह बना चुकी है. अगर यह मैच रद्द होता है तो उस पर कोई असर नहीं होगा.


सुपर 8 में भारत का किससे होगा मुकाबला -


टीम इंडिया को सुपर-8 में तीन मैच खेलने हैं. उसका पहला मैच 20 जून को है. वहीं दूसरा मुकाबला 22 जून को है. यह मैच एंटीगुआ में आयोजित होगा. टीम इंडिया का तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है. यह मैच 24 जून को सेंट लूसिया में आयोजित होगा.






यह भी पढ़ें : Reasi Terror Attack: 'ऑल आईज ऑन वैष्णो देवी अटैक', टी20 वर्ल्ड कप के बीच पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने शेयर की यह पोस्ट