IND vs CAN: बारिश की भेंट चढ़ा भारत-कनाडा मैच, बिना टॉस के रद्द हुआ मुकाबला

India vs Canada, T20 World Cup 2024: भारत और कनाडा का मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया है. करीब डेढ़ घंटे तक मैच कराने का इंतजार किया गया, लेकिन फिर बिना टॉस के ही मैच रद्द करार दिया गया.

मोहम्मद वाहिद Last Updated: 15 Jun 2024 09:09 PM
IND vs CAN Live Updates: बिना टॉस के रद्द हुआ मैच

भारत और कनाडा का मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया है. करीब डेढ़ घंटे तक मैच कराने का इंतजार किया गया, लेकिन फिर बिना टॉस के ही मैच रद्द करार दिया गया. टर्फ ग्राउंड पर खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए करीब डेढ़ घंटे तक इंतजार किया गया, लेकिन आउटफील्ड इस स्थिति में नहीं थी कि यहां मैच हो सके. ऐसे में अंपायर्स ने मैच को रद्द करने का ही फैसला लिया. यहीं कल यूएसए और आयरलैंड का मैच भी बिना टॉस के रद्द हुआ था. 

IND vs CAN Live Score: 5-5 ओवर का हो सकता है मैच

फिलहाल फ्लोरिडा में बारिश नहीं हो रही है. खराब आउटफील्ड की वजह से अभी तक भारत और कनाडा मैच का टॉस नहीं हो सका है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय समय के अनुसार, रात 11:45 तक 5-5 ओवर का मैच हो सकता है. 

IND vs CAN Live Score: मैच शुरू होने लायक नहीं है मैदान, अब 9 बजे होगा निरीक्षण

अंपायर रिचर्ड केटलबोरो और शारफुद्दौला ने मैदान का निरीक्षण किया. हालांकि, अभी भी कई जगह पर पानी है और मैदान काफी गीला है. ऐसे में अभी मैच शुरू होने लायक स्थिति नहीं है. अब भारतीय समय के अनुसार, रात 9 बजे अंपायर दोबारा निरीक्षण करेंगे. 

IND vs CAN Live Score: अंपायर कर रहे निरीक्षण, हेयर ड्रायर से सुखाया जा रहा मैदान

अंपायर रिचर्ड केटलबोरो और शारफुद्दौला मैदान पर निरीक्षण कर रहे हैं. हालांकि, पिच और स्क्वायर पर अभी भी कवर्स हैं. वे क्रिस गैफ़नी और फिर ग्राउंडस्टाफ़ के साथ बातचीत कर रहे हैं. 3 से 4 बड़े हेयर ड्रायर अभी भी गीले हिस्सों को सुखाने का काम कर रहे हैं. 

IND vs CAN Live Score: 8 बजे अंपायर करेंगे निरीक्षण

खराब आउटफील्ड की वजह भारत और कनाडा के मैच का टॉस समय पर नहीं हो सका. अब रात 8 बजे अंपायर मैदान का निरीक्षण करेंगे. अच्छी बात यह है कि फ्लोरिडा में फिलहाल बारिश नहीं हो रही है. हालांकि, आसमान पर काले बादल छाए हुए हैं.

IND vs CAN Live Score: खराब आउटफील्ड की वजह से देरी से होगा टॉस

फैंस के लिए बुरी खबर है. भारत और कनाडा के मैच का टॉस देरी से होगा. बारिश तो अभी नहीं हो रही है, लेकिन खराब आउटफील्ड की वजह से टॉस देरी से होगा. ताजा अपडेट के मुताबिक, आउटफील्ड अभी भी नम है, ऐसे में टॉस समय पर नहीं होगा. 

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी लाइव के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको भारत और कनाडा के मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे.

बैकग्राउंड

India vs Canada, 33rd Match, Group A: आज 2024 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और कनाडा के बीच मैच होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला फ्लोरिडा के लॉडरहिल सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेला जाएगा. हालांकि, इस मैच में भी बारिश विलेन बन सकती है. 


फ्लोरिडा में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इसी वजह से यहां श्रीलंका और नेपाल का मैच बिना टॉस के ही रद्द हुआ था. इसके बाद शुक्रवार को यूएसए और आयरलैंड के मैच में भी खराब आउटफील्ड और बारिश की वजह से टॉस तक नहीं हो सका. यह मैच भी रद्द हो गया था. 


भारत और कनाडा के मैच के दिन का भी पूर्वानुमान आशाजनक नहीं है; छिटपुट तूफान की भविष्यवाणी की गई है, जिसका अर्थ है कि मैच या तो पूरी तरह से बाधित हो सकता है या आंशिक रूप से छोटा हो सकता है. हालांकि, टीम इंडिया पर मैच रद्द होने का कोई असर नहीं होगा, क्योंकि वे पहले ही सुपर-8 में प्रवेश कर चुकी है. 


बिना किसी बदलाव के उतर सकती है टीम इंडिया


कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कनाडा के खिलाफ विराट कोहली तीन नंबर पर खेल सकते हैं, क्योंकि वह ओपनिंग करते हुए लगातार तीन बार फ्लॉप रहे हैं. हालांकि, ऐसा होने की उम्मीद बेहद कम है. आज भी विराट कोहली और रोहित शर्मा ही पारी की शुरुआत कर सकते हैं. वहीं टीम इंडिया बिना किसी बदलाव के ही मैदान पर उतर सकती है. 


कनाडा की संभावित प्लेइंग इलेवन- एरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किर्टन, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), रविंदरपाल सिंह, साद बिन जफर (कप्तान), डिलन हेइलिगर, कलीम सना, जुनैद सिद्दीकी और जेरेमी गॉर्डन.


भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.