क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में भारतीय अपनी पहली पारी में धमाकेदार शुरूआत की है. पहले दिन का खेल बारिश की वजह से धुलने के बाद खेल के दूसरे दिन भारतीय टीम पहली पारी में 358 रनों का स्कोर खड़ा किया है.
भारत की ओर से पांच बल्लेबाजों ने अर्द्धशतक जड़ा है. भारत के लिए ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (66) कप्तान विराट कोहली (64), चेतेश्वर पुजारा (54), अंजिक्य रहाणे (56) और हनुमा विहारी (53) ने अर्द्धशतकीय पारी खेली.
भारत के लिए ओपनिंग करने आए केएल राहुल एक बार फिर से नाकाम साबिक हुए. राहुल महज तीन बनाकर ही पवेलियन वापस लौट गए.
वहीं टेस्ट टीम में वापसी करने वाले रोहित शर्मा ने धर्य के के साथ बल्लेबाजी करते हुए 40 रनों की पारी खेली. रोहित ने अपनी इस पारी में 55 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और एक छ्क्का भी लगाया.
रोहित के अलावा ऋषभ पंत 11 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि आखिर के तीन बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस लौटे.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के लिए एरॉन हार्डी को सबसे अधिक चार विकेट लिए. हार्डी के अलावा जैक्सन कॉलमैन, ल्यूक रॉविंस, डेनियल फालिंग्स और डार्सी शॉट को एक-एक विकेट मिला जबकि भारत का एक बल्लेबाज रनआउट हुआ.
358 रनों के स्कोर के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन ने चार ओवर में बिना कोई विकेट खोए 24 रन बना लिए हैं. भाारतीय स्कोर से ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी भी 334 रन पीछे है जबकि उसके 10 विकेट शेष है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के लिए डार्सी शॉट 10 और मार्क ब्रायंट 14 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद हैं.