नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच आज पुणे में खेला जाएगा. हाल में वनडे की कप्तानी छोड़ने वाले महेंद्र सिंह धोनी की जगह पर कप्तान बने विराट कोहली पहले मैच में टीम की अगुवाई करने के लिये उतरेंगे.



 



कोहली को एक ऐसे कप्तान की परंपरा को आगे बढ़ाना है जिनकी अगुवाई में भारत ने वनडे और टी20 के विश्व कप जीते. कोहली ने हालांकि टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी योग्यता साबित कर चुके हैं. अब उन्हें वही काबिलियत वनडे में भी दिखानी होगी. महेंद्र सिंह धोनी पहली बार कोहली की अगुवाई में खेलेंगे और इस मैच में धोनी सिर्फ विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे.



 



इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे से ही भारत को जून में इंग्लैंड में होने वाली चैंपियन्स ट्राफी के लिये भी अपनी तैयारियों को पुख्ता अंजाम देना है जिसमें वह मौजूदा चैंपियन है. टीम के लिये यह वनडे सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है.



 



टेस्ट मैचों में लगातार सफलता से टॉप पहुंचने वाली टीम इंडिया का हाल में वनडे में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा. भारत ने 2015 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद जो 24 वनडे मैच खेले उनमें से उसने 11 मैच गंवाए.