- हिंदी न्यूज़
-
खेल
-
क्रिकेट
Ind vs Eng 1st T20: पहले टी20 मैच में इंडिया के हिस्से आई करारी हार, इंग्लैंड 8 विकेट से जीता
Ind vs Eng 1st T20: पहले टी20 मैच में इंडिया के हिस्से आई करारी हार, इंग्लैंड 8 विकेट से जीता
India vs England 1st T20: इंग्लैंड ने पहले टी20 मैच में इंडिया को 8 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाने में कामयाब हो गया है. इंग्लैंड ने 125 रन के लक्ष्य को 15.3 ओवर में ही हासिल करके शानदार जीत दर्ज की.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
12 Mar 2021 10:23 PM
टेस्ट सीरीज में करारी हार के बाद इंग्लैंड ने फिर से साबित कर दिया है कि क्यों वो लिमिटिड ओवर फॉर्मेट में बेस्ट है. इंग्लैंड ने शानदार तरीके से टी20 सीरीज में वापसी की है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और इंडिया को सिर्फ 124 रन पर रोक दिया. इसके बाद इंग्लैंड ने 15.3 ओवर में ही इंडिया द्वारा मिली चुनौती को हासिल कर लिया. इंग्लैंड के लिए जीत के हीरो जोफ्रा ऑर्चर रहे जिन्होंने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिए. इसके अलावा जेसन रॉय ने 49 रन की पारी खेली. इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त लेने में कामयाब हो गया है. इंडिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 14 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा. तब तक के लिए अलविदा!
टेस्ट सीरीज में करारी हार के बाद इंग्लैंड ने फिर से साबित कर दिया है कि क्यों वो लिमिटिड ओवर फॉर्मेट में बेस्ट है. इंग्लैंड ने शानदार तरीके से टी20 सीरीज में वापसी की है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और इंडिया को सिर्फ 124 रन पर रोक दिया. इसके बाद इंग्लैंड ने 15.3 ओवर में ही इंडिया द्वारा मिली चुनौती को हासिल कर लिया. इंग्लैंड के लिए जीत के हीरो जोफ्रा ऑर्चर रहे जिन्होंने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिए. इसके अलावा जेसन रॉय ने 49 रन की पारी खेली. इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त लेने में कामयाब हो गया है. इंडिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 14 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा. तब तक के लिए अलविदा!
इंग्लैंड ने पहले टी20 मुकाबले में इंडिया को 8 विकेट से हरा दिया है. मलान ने सुंदर की गेंद पर छक्का जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई. इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 125 रन की चुनौती रखी थी. इंग्लैंड की टीम 15.3 ओवर में ही इस लक्ष्य को पाने में कामयाब हो गई.
बेयरस्टो ने चहल के ओवर में दो छक्के जड़े. 13 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 106 रन हो गया है. इंग्लैंड को 7 ओवर में जीत के लिए सिर्फ 19 रन बनाने की जरूरत है. मैच इंडिया के हाथ से निकल चुका है.
बेयरस्टो ने चहल के ओवर में दो छक्के जड़े. 13 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 106 रन हो गया है. इंग्लैंड को 7 ओवर में जीत के लिए सिर्फ 19 रन बनाने की जरूरत है. मैच इंडिया के हाथ से निकल चुका है.
इंडिया को दूसरा विकेट मिल गया है. जेसन रॉय 49 रन बनाकर पवेलियन वापस जा रहे हैं. वॉशिंगटन सुंदर ने पहली ही गेंद पर रॉय को LBW आउट किया. इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 89 रन है. इंग्लैंड को जीत के लिए 36 और रन बनाने हैं. मलान का साथ देने के लिए बेयरस्टो क्रीज पर आए हैं.
टेस्ट सीरीज में करारी हार के बाद इंग्लैंड पहले टी20 मैच में शानदार वापसी करता हुआ दिखाई दे रहा है. इंग्लैंड ने ना सिर्फ इंडिया को 124 रन पर रोक दिया बल्कि 11 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 89 रन भी बना लिए हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए 9 ओवर में सिर्फ 36 रन की जरूरत है.
10 ओवर में ही इंग्लैंड जीत के बेहद करीब पहुंच चुका है. इंग्लैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 81 रन है. इंग्लैंड को जीत के लिए 10 ओवर में 44 रन की जरूरत है. मैच इंडिया के हाथ से निकल चुका है.
10 ओवर में ही इंग्लैंड जीत के बेहद करीब पहुंच चुका है. इंग्लैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 81 रन है. इंग्लैंड को जीत के लिए 10 ओवर में 44 रन की जरूरत है. मैच इंडिया के हाथ से निकल चुका है.
अक्षर पटेल के ओवर से 13 रन आए. इंग्लैंड ने पांच ओवर में 42 रन बना लिए हैं. जेसन रॉय 24 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि बटलर 18 रन पर पहुंच चुके हैं. इंग्लैंड को अब 15 ओवर में जीत के लिए 83 रन की जरूरत है और उसके हाथ में 10 विकेट हैं.
125 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही है. इंग्लैंड ने 4.3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 31 रन बना लिए हैं. जेसन रॉय शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं और उन्होंने 15 गेंद पर 24 रन बनाए हैं.
125 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की अच्छी शुरुआत, 3 ओवर में 29 रन बिना किसी नुकसान के.
3 ओवर का खेल समाप्त, इंग्लैंड का स्कोर 21/0. 125 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है इंग्लिश टीम
2 ओवर का खेल खत्म, इंग्लैंड का स्कोर 10 रन बिना किसी नुकसान के.
2 ओवर का खेल खत्म, इंग्लैंड का स्कोर 10 रन बिना किसी नुकसान के.
इंडिया 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाने में कामयाब रहा. भारत के लिए अय्यर ने 48 गेंद में 67 रन की पारी खेली. इसके अलावा पंत ने 21 और पांड्या ने 19 रन का योगदान दिया. जोफ्रा आर्चर ने 23 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. 10 मिनट के ब्रेक के बाद इंग्लैंड के ओपनर मैदान पर होंगे.
सैम कुरैन के ओवर से 9 रन आए. इंडिया ने 19 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए हैं. अय्यर 66 रन बनाकर खेल रहे हैं. अय्यर की बदौलत ही इंडिया इस मैच में सम्मानजनक स्कोर बनाने की ओर आगे बढ़ा है.
आर्चर के ओवर से सिर्फ तीन रन आए. इंडिया ने 18 ओवर में 105 रन बनाए हैं और अपने 6 विकेट गंवा दिए हैं. इंडिया को मैच में बने रहने के लिए 130 से ऊपर का स्कोर खड़ा करने की जरूरत है. आर्चर चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लेने में कामयाब रहे.
इंडिया का शार्दुल को पहले खेलने का दांव काम नहीं आया. शार्दुल पहली गेंद पर ही आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. 102 गेंद पर इंडिया ने 6 विकेट गंवा दिए हैं. अय्यर एक छोर पर 59 रन बनाकर खेल रहे हैं.
आर्चर ने इंग्लैंड को बड़ी कामयाबी दिलाई है. 17 ओवर की दूसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या आउट होकर पवेलियन वापस जा रहे हैं. इंडिया ने 102 रन पर अपना पांचवा विकेट गंवा दिया है. अय्यर दूसरे छोर पर 59 रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्दिक पांड्या 21 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हुए. अय्यर का साथ देने के लिए शार्दुल ठाकुर क्रीज पर आए हैं.
आर्चर ने इंग्लैंड को बड़ी कामयाबी दिलाई है. 17 ओवर की दूसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या आउट होकर पवेलियन वापस जा रहे हैं. इंडिया ने 102 रन पर अपना पांचवा विकेट गंवा दिया है. अय्यर दूसरे छोर पर 59 रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्दिक पांड्या 21 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हुए. अय्यर का साथ देने के लिए शार्दुल ठाकुर क्रीज पर आए हैं.
अय्यर ने 36 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. अय्यर ने बेहद ही मुश्किल हालात में अर्धशतक लगाकर इंडिया की पारी को संभाला है. अय्यर को पहले पंत और फिर पांड्या का साथ मिला. 17 ओवर के बाद इंडिया का स्कोरचार विकेट के नुकसान पर 102 रन है. अय्यर 59 रन बनाकर खेल रहे हैं.
स्टोक्स के ओवर से 12 रन आए. 15 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 83 रन हो गया है. अय्यर 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्दिक पांड्या 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया की पारी अब संभलती हुई दिख रही है.
14 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 71 रन है. अय्यर 39 रन बनाकर खेल रहे हैं. पांड्या ने 7 रन बनाए हैं. इंग्लैंड ने शानदार गेंदबाजी की है. इंडिया के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका ही नहीं मिला है.
इंडिया का स्कोर 13 ओवर के बाद 63 रन है. अय्यर 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्दिक पांड्या ने तीन रन बनाए है. इंग्लैंड ने जॉर्डन और मार्क वुड को गेंदबाजी पर लगा रखा है.
इंडिया का स्कोर 13 ओवर के बाद 63 रन है. अय्यर 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्दिक पांड्या ने तीन रन बनाए है. इंग्लैंड ने जॉर्डन और मार्क वुड को गेंदबाजी पर लगा रखा है.
11 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 55 रन है. पंत के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने आए हैं. श्रेयश अय्यर हालांकि 29 रन बनाकर एक छोर पर मजबूती से डटे हुए हैं. हार्दिक पांड्या ने अभी तक खाता नहीं खोला है.
इंडिया का एक और बड़ा विकेट गिर गया है. ऋषभ पंत 22 गेंद पर 21 रन बनाकर स्टोक्स की गेंद पर बेयरस्टो के हाथों आउट होकर पवेलियन लौट रहे हैं. इंडिया ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया है. 10 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 48 रन है.
इंग्लैंड ने गेंदबाजी में एक और बदलाव किया है. सैम कुरैन को बॉलिंग पर लाया गया है. इंग्लैंड फिलहाल काफी अच्छी स्थिति में है. इंडिया का स्कोर 9 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 40 रन है. पंत 20 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
इंग्लैंड ने गेंदबाजी में एक और बदलाव किया है. बेन स्टोक्स बॉलिंग करने आए है. इंडिया इस समय काफी मुश्किल स्थिति में है. इंडिया ने 7.4 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 32 रन बनाए हैं. पंत 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड ने गेंदबाजी में एक और बदलाव किया है. बेन स्टोक्स बॉलिंग करने आए है. इंडिया इस समय काफी मुश्किल स्थिति में है. इंडिया ने 7.4 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 32 रन बनाए हैं. पंत 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.
श्रेयश अय्यर भी गेंदबाजों को अटैक करने का मन बनाकर मैदान पर आए हैं. अय्यर ने वुड की गेंद पर चौका जड़ा है. 7 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 29 रन है. पंत 17 और अय्यर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
धवन के आउट होने के बाद श्रेयश अय्यर बल्लेबाजी करने आए हैं. इंडिया का स्कोर 6 ओवर के बाद 22 रन है. ऋषभ पंत के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी आ गई है. इंडिया अब इस मैच में कितना बड़ा स्कोर खड़ा कर पाएगा यह काफी हद तक पंत की बल्लेबाजी पर निर्भर करता है. पहले 6 ओवर में इंग्लैंड की गेंदबाजी कमाल की रही है.
इंडिया के तीन विकेट गिरे
इंडिया का तीसरा विकेट गिर गया है. शिखर धवन पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड हो गए. वुड ने पूरे ओवर में धवन को परेशान किया और आखिरी गेंद पर उन्हें पवेलियन वापस भेज दिया. इंडिया का स्कोर पांच ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 20 रन है. पंत 15 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
ऋषभ पंत ने आते ही अपने अंदाज में खेलना शुरू कर दिया है. पंत ने आर्चर की गेंद पर रिवर्स स्वीप के जरिए छक्का जड़ दिया है. पंत 8 गेंद में 14 रन बना चुके हैं. चार ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 18 रन है. इंग्लैंड ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए वुड को बॉलिंग का जिम्मा दिया है.
ऋषभ पंत ने आते ही अपने अंदाज में खेलना शुरू कर दिया है. पंत ने आर्चर की गेंद पर रिवर्स स्वीप के जरिए छक्का जड़ दिया है. पंत 8 गेंद में 14 रन बना चुके हैं. चार ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 18 रन है. इंग्लैंड ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए वुड को बॉलिंग का जिम्मा दिया है.
इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही है. रशीद की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस लौट गए हैं. इंडिया ने सिर्फ तीन रन के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवा दिया हैं. शिखर धवन का साथ देने के लिए पंत को क्रीज पर भेजा गया है. तीन ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 8 रन है.
आर्चर ने मेडन ओवर फेंका. इंडिया का स्कोर दो ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 2 रन है. धवन एक रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि कोहली ने खाता नहीं खोला है. दूसरे छोर से रशीद का गेंदबाजी करना जारी है. इंग्लैंड का टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित होता हुआ दिखाई दे रहा है.
जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड को दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर ही बड़ी कामयाबी दिला दी है. केएल राहुल बोल्ड होकर पवेलियन वापस जा रहे हैं. इंडिया ने दो रन पर पहला विकेट गंवा दिया है. शिखर धवन का साथ देने के लिए कप्तान विराट कोहली क्रीज पर आए हैं.
इंग्लैंड मैच में सिर्फ एक स्पिनर के साथ खेल रहा है. रशीद ने पहला ओवर में कमाल की गेंदबाजी की है. स्पिनर को टर्न को मिल रहा है. यह इंडिया के लिए अच्छी बात है. पहले ओवर के बाद इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के दो रन है.
इंग्लैंड मैच में सिर्फ एक स्पिनर के साथ खेल रहा है. रशीद ने पहला ओवर में कमाल की गेंदबाजी की है. स्पिनर को टर्न को मिल रहा है. यह इंडिया के लिए अच्छी बात है. पहले ओवर के बाद इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के दो रन है.
दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर पहुंच चुके हैं. इंडिया की ओर से केएल राहुल और शिखर धवन ओपनिंग का जिम्मा संभाल रहे हैं जबकि इंग्लैंड ने आदिल रशीद को गेंदबाजी पर लगाया है. धवन स्ट्राइक ले रहे हैं.
IND vs ENG, T20 LIVE: टीम मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा को आराम देने का फैसला किया है. रोहित शर्मा आगे दो टी20 मैचों में भी टीम से बाहर रह सकते हैं. आखिरी वक्त में टीम इंडिया ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है. विराट कोहली ने एक दिन पहले कहा था कि शिखर धवन तीसरे ओपनर की भूमिका में रहेंगे. लेकिन वो लकी रहे और उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिली है.
England Playing 11: जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयॉन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, मार्क वुड, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद.
India Playing 11: शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल.
IND vs ENG, T20 LIVE: रोहित शर्मा पहला मैच नहीं खेल रहे हैं. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस के दौरान इस बात की जानकारी दी. रोहित शर्मा के प्लेइंग 11 में शामिल नहीं होने की वजह सामने नहीं आई है. केएल राहुल के साथ शिखर धवन ओपनिंग का जिम्मा संभालेंगे.
India vs England T20 LIVE: इंग्लैंड ने जीता टॉस
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगा.
हार्दिक पांड्या करेंगे गेंदबाजी
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या के दोबारा से गेंदबाजी करने के संकेत दिए हैं. 2019 में कमर का ऑपरेशन करवाने की वजह से हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी करना बंद कर दिया था. लेकिन टेस्ट सीरीज के दौरान हार्दिक पांड्या ने नेट पर दोबारा गेंदबाजी करना शुरू किया है. विराट कोहली का कहना है कि हार्दिक पांड्या टी20 सीरीज में गेंद से भी अहम भूमिका निभाएंगे.
भुवनेश्वर कुमार की होगी वापसी
इंडियन क्रिकेट टीम में लंबे वक्त के बाद भुवनेश्वर कुमार की वापसी हो सकती है. भुवनेश्वर कुमार ने 2019 में अपना पिछला मुकाबला खेला था. पिछले साल आईपीएल खेलते वक्त भुवी चोटिल हो गए थे और उन्हें इसी वजह से ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम में जगह नहीं मिली. लेकिन अब भुवनेश्वर कुमार पूरी तरह से फिट हैं और आज उन्हें Playing 11 में जगह मिलना भी लगभग तय है.
भुवनेश्वर कुमार की होगी वापसी
इंडियन क्रिकेट टीम में लंबे वक्त के बाद भुवनेश्वर कुमार की वापसी हो सकती है. भुवनेश्वर कुमार ने 2019 में अपना पिछला मुकाबला खेला था. पिछले साल आईपीएल खेलते वक्त भुवी चोटिल हो गए थे और उन्हें इसी वजह से ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम में जगह नहीं मिली. लेकिन अब भुवनेश्वर कुमार पूरी तरह से फिट हैं और आज उन्हें Playing 11 में जगह मिलना भी लगभग तय है.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 मुकाबले की लाइव अपडेट्स मुहैया करवाएंगे. मैच की पल पल की जानकारी पाने के लिए बने रहिए हमारे साथ.
बैकग्राउंड
India vs England 1st T20: इंडिया और इंग्लैंड केे बीच आज से पांच टी20 मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. टेस्ट सीरीज में 3-1 से जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के हौंसले बुलंद हैं. वहीं इंग्लैंड की टीम अपने लिमिटिड ओवर्स के खिलाड़ियों के साथ टेस्ट सीरीज की हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
टेस्ट सीरीज के मुकाबले में टी20 सीरीज में दोनों ही टीमों में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इस सीरीज के आसरे इंडिया और इंग्लैंड की नज़र अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर है.
विराट कोहली पहले ही साफ कर चुके हैं कि टीम इंडिया रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान पर उतरेगी. टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद रिषभ पंत की भी टीम में वापसी तय मानी जा रही है. नंबर चार पर सूर्याकुमार यादव या फिर श्रेयश अय्यर में से किसी एक बल्लेबाज को मौका मिल सकता है.
इंग्लैंड की टीम भी जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो की ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान पर उतरेगी. कप्तान इयोन मोर्गन नंबर चार या फिर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते है. अनुभवी बल्लेबाज जोस बटलर और बेन स्टोक्स फिनिशर की भूमिका में नज़र आएंगे.
इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद मुख्य स्पिनर होंगे. मोईन अली आज के मैच में खेलेंगे या नहीं इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. जोफ्रा आर्चर का फिट होना हालांकि इंग्लैंड के लिए राहत की बात है. आर्चर का खेलना लगभग तय है.
ऐसी हो सकती है Playing 11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर/सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक चहर, भुवनेश्वर कुमार और अक्षर पटेल/नवदीप सैनी/टी नटराजन.
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयॉन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, मोइन अली, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद.