IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए टिकट की ब्रिक्री शुरू, जानें कैसे और कहां से खरीदें; 7 जुलाई को है पहला मुकाबला
IND vs ENG 1st T20: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है. फैंस पहले टी20 के टिकट खरीदने में खास उत्साह दिखा रहे हैं. जानें कैसे टिकट की बुकिंग करनी है.
INDIA vs ENGLAND: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जा रहा है. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 7 जुलाई को खेला जाएगा. यह मैच साउथेम्प्टन (Southampton) के दी रोज बाउल (The Rose Bowl) में रात 10:30 बजे शुरू होगा.
ऐसे बुक करें टिकट
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है. फैंस पहले टी20 के टिकट खरीदने में खास उत्साह दिखा रहे हैं. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस मैच की टिकट आप कैसे बुक कर सकते हैं.
ऐसे खरीदें टिकट
- टिकट बुक करने के लिए ऑफिशियल टिकटिंग वेबसाइट पर लॉग ऑन करें
- इसके बाद एजेस बाउल मैच के टिकट देखें और बटन पर क्लिक करें.
- आप जिस मैच की टिकट बुक करना चाहते हैं उसके लिए मैच पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको सभी टिकट की कीमत की लिस्ट नजर आएगी.
- अब अपने बजट के हिसाब से सीट का चुनाव करें.
- सीट चुनने के बाद सभी डिटेल की फिर से जांच करें और पेमेंट कर दें.
- पेमेंट के बाद पुष्टि के लिए वेबपेज की जांच करें और प्रवेश से संबंधित जानकारी के लिए अपना ईमेल देखें.
पहले टी20 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
ये भी पढ़ें...