India vs England, 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में कल यानी शुक्रवार से चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में भारत तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकता है. ऐसे में इंग्लिश बल्लेबाज़ों के लिए यहां भारतीय स्पिनर्स एक बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं. हालांकि, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट भारतीय स्पिनर्स का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.


रूट ने पहले टेस्ट से पूर्व कहा, "मेरे लिए स्वीप शॉट एक आकर्षक शॉट है. इससे रन बनते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि श्रीलंका में पिच और कंडीशंस अलग थीं. वहां पर रन बनाने के कम विकल्प थे. लेकिन भारत में वैसा नहीं होगा."


उन्होंने कहा कि वह भारत के खिलाफ स्वीप शॉट पर ज्यादा निर्भर नहीं हो सकते. उन्होंने कहा, "यहां (चेन्नई) थोड़ा बाउंस होगा और गेंद ज्यादा टर्न भी नहीं होगी, इसलिए यहां पर इस तरह के शॉट खेलना ज्यादा खतरनाक होगा. मैंने रन बनाने के कई तरीके इजात किए हैं. मुझे लगता है कि यह बल्लेबाजी का एक हिस्सा है. रन बनाने के लिए हम अपनी रणनीतियों को लागू करने की कोशिश करते हैं. लेकिन यह बहुत बड़ी चुनौती होगी. मैंने रन बनाने के लिए कई तरीके निकाले हैं."


रूट ने कहा कि वह पारी को गेंद दर गेंद आगे बढ़ाएंगे न कि किसी पूर्व-योजना के साथ. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि उन्होंने कम उम्र से ही स्वीप शॉट खेलना सीखा है. रूट ने कहा, "मुझे शारीरिक रूप से विकसित होने और विकसित होने में लंबा समय लगा. इसलिए मुझे विशेष रूप से स्पिनरों के खिलाफ गेंद को स्क्वायर से निकालने का एक तरीका खोजना पड़ा. स्वीप शॉट ऐसा शॉट था, जिसे मैं वास्तव में सबसे ज्यादा शक्ति के साथ खेल सकता था."


भारत के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट खेलने उतरेंगे रूट


भारत के खिलाफ चेन्नई में कल जो रूट अपना 100वां टेस्ट खेलने उतरेंगे. उनसे पहले 14 खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए 100 या उससे ज्यादा टेस्ट खेल चुके हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ एलिस्टर कुक का नाम है. उन्होंने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 161 टेस्ट खेले हैं. वहीं महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 157 टेस्ट के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. मौजूदा क्रिकेटरों में तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. वह अब तक इंग्लैंड के लिए 144 टेस्ट खेल चुके हैं.


यह भी पढ़ें- 


IND vs ENG: पूर्व दिग्गज ने पहले टेस्ट से पहले इंग्लैंड को दिया जीत का मंत्र, जानिए क्या कहा है