IND Vs ENG 1st Test Playing 11: इंडिया और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के चेपक मैदान पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज से शुरू होगा. टीम इंडिया एक बार फिर से विराट कोहली की अगुवाई में मैदान पर उतरेगी. इसके साथ ही ब्रिस्बेन टेस्ट में टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले कुछ चेहरे पहले टेस्ट से बाहर रहेंगे. इंग्लैंड की टीम को भी पहले टेस्ट में जैक क्राउली की चोट से प्लेइंग 11 का चयन करते हुए समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया ने टेस्ट मैच से एक दिन पहले ही प्लेइंग 11 का एलान किया था. लेकिन अब रणनीति में बदलाव किया गया है. प्लेइंग 11 का एलान टॉस के वक्त ही होगा. विराट कोहली ने हालांकि टीम के बारे में कुछ संकेत जरूर दिए हैं.
विराट कोहली साफ कर चुके हैं कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल को बतौर ओपनर मौका मिलेगा. इसके अलावा रिषभ पंत विकेटकीपर की भूमिका में नज़र आएंगे. अश्विन के अलावा कुलदीप यादव का खेलना तय है. अक्षर पटेल को टीम इंडिया डेब्यू का मौका दे सकती है. इशांत शर्मा की लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी होने जा रही है.
इंग्लैंड के लिए है समस्या
इंग्लैंड की टीम पहले टेस्ट में तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकती है. मोइन अली को हालांकि बतौर आलराउंडर ही टीम में जगह मिलेगी. इसके अलावा लीच और बेस का खेलना पूरी तरह से तय है. जोफ्रा आर्चर तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे. स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन में से किसी एक दिग्गज गेंदबाज को ही प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा.
जैक क्राउले की चोट ने इंग्लैंड के सामने नंबर तीन को लेकर समस्या खड़ी कर दी है. चूंकि बेयरस्टो पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं बनेंगे इसलिए नंबर तीन के लिए इंग्लैंड के पास ओली पोप और डेन लॉरेंस में से किसी एक को मौका मिल सकता है. लॉरेंस के खेलने की संभावना इसलिए ज्यादा है क्योंकि उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू मुकाबले में ही छाप छोड़ी.
संभावित Playing 11
इंडिया: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबले, जो रूट (कप्तान), डेनियल लॉरेंस, जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मोइन अली, डोम बेस, जैक लीच, जेम्स एंडरसन और जोफ्रा आर्चर.
IND Vs ENG: एक साल के लंबे इंतजार के बाद भारत में हो रही है इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी