IND Vs ENG 1st Test Probable Playing 11: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच फरवरी से चेन्नई के चेपक स्टेडियम में चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगज होने जा रहा है. टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अपने रेगुलर कप्तान विराट कोहली के साथ मैदान पर उतरने वाली है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट में ऐतिहासिक जीत का हिस्सा बनने वाले कई खिलाड़ियों को पहले मुकाबले में टीम में जगह नहीं मिलेगी.


टीम इंडिया पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी के साथ ही मैदान में उतरेगी. तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा का खेलना पूरी तरह से तय है. चूंकि विराट कोहली की टीम में वापसी हो रही है इसलिए वह नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे.


अंजिक्य रहाणे ने विराट कोहली की अनुपस्थिति में नंबर चार का जिम्मा संभाला था. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में रहाणे नंबर पांच पर ही बल्लेबाजी करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रिषभ पंत का नंबर 6 पर खेलना तय है.


कुलदीप यादव का खेलना तय


नंबर 7 पर वॉशिंगटन सुंदर के खेलने की संभावना है. रवींद्र जडेजा के स्थान पर सुंदर को बतौर ऑलराउंडर प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है. हालांकि अक्षर पटेल को भी बतौर आलराउंडर खेलने का मौका मिल सकता है.


नंबर 8 पर अश्विन का खेलना तय है. बुमराह अब पूरी तरह से फिट हैं और वह तेज गेंदबाजी की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे. ईशांत शर्मा की भी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में वापसी हुई है. ईशांत शर्मा को उनके अनुभव की वजह से मोहम्मद सिराज पर तवज्जो मिल सकता है. कुलदीप यादव को तीसरे स्पिनर के तौर पर प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी लगभग तय है.


संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अंजिक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, आर, अश्विन, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा/मोहम्मद सिराज.


विदेश हस्तियों की वजह से सचिन पर लिया गया द्रविड़ का 17 साल पुराना फैसला क्यों चर्चा में है