India vs England, MS Dhoni 134 Runs Video: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में अपना आखिरी शतक लगाया था. 2017 में कटक के मैदान पर खेले गए इस मैच में धोनी ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को बुरी तरह धोया था. उन्होंने 6 छक्के और 10 चौके लगाकर 134 रनों की पारी खेली थी. 


धोनी और युवराज ने जड़े थे शतक


पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने इस मैच में सिर्फ 25 रनों पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. इस दौरान केएल राहुल 05, शिखर धवन 11 और कप्तान विराट कोहली 08 रनों पर आउट हो गए थे. इसके बाद धोनी और युवराज ने शतक जड़े. 


धोनी ने 122 गेंदों में 6 छक्के और 10 चौके लगाकर 134 रनों की यादगार पारी खेली, वहीं युवराज सिंह ने 127 गेंदों में 150 रन बनाए थे. युवी के बल्ले से 21 चौके और तीन छक्के निकले थे. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 256 रनों की साझेदारी की थी. 






इन दोनों के शतक की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 381 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लिश टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 366 रन बना सकी थी. टीम इंडिया ने 15 रनों से यह मुकाबला जीत लिया था. 


इंग्लैंड के लिए जेसय रॉय ने 73 गेंदों में 82 और कप्तान इयोन मोर्गन ने सिर्फ 81 गेंदों में 102 रन बनाए थे. हालांकि, फिर भी मेहमान टीम को हार का सामना करना पड़ा था. भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 65 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.


यह भी पढ़ें- 


IPL 2022 Auction: क्या नीलामी में पुरानी टीमों को मिलेगा फायदा? पूर्व भारतीय दिग्गज ने दिया हैरान करने वाला जवाब


IPL 2022: क्या पूरे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहेंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी? ECB ने दिया ये जवाब