IND vs ENG 2nd ODI Tickets Black Marketing: भारतीय टीम ने टी20 सीरीज में 4-1 से जीत प्राप्त की थी, उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज का भी टीम इंडिया ने जीत के साथ आगाज किया था. अब भारत-इंग्लैंड का दूसरा मैच 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत में क्रिकेट का क्रेज किसी से छुपा नहीं है, इसलिए फैंस अक्सर टिकट खरीदने के लिए अलग-अलग और कभी-कभी गलत तरीके भी अपना लेते हैं. अब कटक में होने वाले वनडे मैच को लेकर ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां ओडिशा पुलिस ने टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग करते हुए 7 लोगों को पकड़ा है.
डेक्कन क्रॉनिकल अनुसार 7 फरवरी को ओडिशा पुलिस ने टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग करने के लिए 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 25 टिकट और नकद 30,000 रुपये बरामद किए हैं. ये लोग गैरकानूनी तरीके से टिकटों को बेच रहे थे, 3 लोगों को दरगाहा बाजार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया और अन्य लोगों को कैंट क्षेत्र से पकड़ा गया. फैंस बाराबती स्टेडियम के बाहर टिकट खरीदने के लिए लंबी कतारों में खड़े थे, लेकिन थोड़ी ही देर में माहौल बिगड़ा हुआ नजर आया, जिससे भगदड़ का माहौल उत्पन्न हो गया था. भगदड़ और इस दुर्घटना का जिम्मेदार प्रबंधनको ठहराया गया.
इस बीच एक महिला भी 5000 में टिकट बेचती देखी गई है, लेकिन कस्टमर ने दामों में मोल-भाव करके टिकट 4,000 रुपये में खरीदा. कटक में होने वाला भारत-इंग्लैंड मैच इसलिए भी चर्चाओं में है क्योंकि इसमें विराट कोहली वापसी कर सकते हैं. आपको याद दिला दें कि विराट कोहली घुटने में सूजन के कारण पहला मैच नहीं खेल पाए थे. पहला मैच समाप्त होने के बाद शुभमन गिल ने आश्वासन दिया था कि विराट दूसरा मैच जरूर खेलेंगे. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में विराट इतिहास रच सकते हैं क्योंकि वो 14 हजार वनडे रन पूरे करने से केवल 96 रन दूर हैं.
यह भी पढ़ें:
IND vs ENG 2nd ODI: विराट कोहली कटक वनडे में खेलेंगे या नहीं? आ गया अपडेट, फिटनेस पर बड़ा खुलासा