IND vs ENG 2nd Test: भारत ने इंग्लैंड को चटाई धूल, सात साल बाद लॉर्ड्स में दर्ज की जीत
England vs India 2nd Test: भारत ने अपनी दूसरी पारी 298 रनों पर घोषित करके इंग्लैंड को 272 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में इंग्लिश टीम सिर्फ 120 रनों पर ही ढेर हो गई.
LIVE
Background
IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच आज से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले की शुरुआत होने जा रही है. दोनों टीमों के बीच पिछले हफ्ते खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था. लेकिन दूसरे टेस्ट से पहले दोनों ही टीमें अपने खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से मुश्किल में फंसती हुई नज़र आ रही हैं.
टीम इंडिया पहले टेस्ट में काफी मजबूत स्थिति में थी. पहले पारी में टॉप बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद इंडिया ने 277 का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था. इतना ही नहीं गेंदबाजी में भी इंडिया का बैलेंस काफी सही नज़र आ रहा था. लेकिन शार्दुल ठाकुर की इंजरी ने टीम इंडिया की परेशानी बढ़ा दी है. दूसरे टेस्ट में इंडिया को ना चाहकर भी अब प्लेइंग 11 में बदलाव करना होगा.
कप्तान विराट कोहली ने हालांकि टीम में ज्यादा बड़े बदलाव के संकेत तो नहीं दिए हैं. लेकिन शार्दुल ठाकुर के स्थान पर आर अश्विन का खेलना लगभग तय माना जा रहा है. विराट हालांकि अपने फैसलों से सबको चौंकाते रहते हैं इसलिए ईशांत शर्मा या उमेश यादव को भी प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है.
वहीं इंग्लैंड की टीम में दूसरे टेस्ट के लिए कई बदलाव देखने को मिलेंगे. स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन दूसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. ब्रॉड के स्थान पर मार्क वुड और एंडरसन की जगह क्रेव ओवरटन को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है. लॉरेंस का खेलना भी तय नहीं है और मोईन अली बतौर ऑलराउंडर प्लेइंग 11 में जगह बनाने में कामयाब हो सकते हैं.
भारत ने 151 रनों से जीता लॉर्ड्स टेस्ट
लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट में मेहमान भारतीय टीम ने मेज़बान इंग्लैंड को 151 रनों से हरा दिया. भारत ने 2014 के बाद पहली बार लॉर्ड्स में जीत हासिल की है. वहीं भारतीय क्रिकेट के इतिहास में भारत ने तीसरी बार लॉर्ड्स में टेस्ट मैच जीता है. भारत ने दूसरे टेस्ट में पहले खेलने के बाद अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए थे. इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 391 रन बनाकर 27 रनों की बढ़त हासिल की थी. इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 298 रनों पर घोषित कर इंग्लैंड को 272 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 120 रनों पर ढेर हो गई. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने तीन और इशांत शर्मा ने दो विकेट चटकाए. वहीं मोहम्मद शमी को एक विकेट मिला.
भारत ने जीता लॉर्ड्स टेस्ट
भारतीय टीम ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 151 रनों से हराकर सात साल बाद लॉर्ड्स में जीत दर्ज की. इंग्लैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में सिर्फ 120 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने चार और जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए. इसके अलावा इशांत शर्मा को दो विकेट मिले.
इंग्लैंड vs भारत, पांचवां दिन: इंग्लैंड (दूसरी पारी) - 120/9 रन (51.4 ओवर)
इंग्लैंड vs भारत, पांचवां दिन: इंग्लैंड (दूसरी पारी) - 120/9 रन (51.3 ओवर)
जोस बटलर आउट
मोहम्मद सिराज ने जोस बटलर को आउट कर लॉर्ड्स में भारत की जीत लगभग पक्की कर दी है. बटलर ने 96 गेंदो में 25 रन बनाए. इंग्लैंड ने 120 रनों पर अपना 9वां विकेट गंवा दिया. भारत अब जीत से सिर्फ एक विकेट दूर है.