मोहाली (पंजाब): रविचंद्रन अश्विन की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारत ने पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को इंग्लैंड की दूसरी पारी में 78 रनों पर चार विकेट चटका दिए हैं. दिन की समाप्ति तक जोए रूट (36) क्रिज पर डटे हुए हैं जबकि नाइटवॉचमैन गारेथ बैटी को अभी खाता खोलना बाकी है. लेकिन बल्लेबाज़ों के बाद भारतीय गेंदबाज़ों को प्ररदर्शन को देखते हुए लगता है कि आज टीम इंडिया इस मुकाबले में और अधिक मजबूत स्थिती में पहुंच सकती है.
मेहमान टीम अभी भी भारत से 56 रन पीछे है.
सोमवार को अपने दूसरे दिन के स्कोर 216 रनों पर छह विकेट से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम को निचले क्रम के बल्लेबाजों रविंद्र जडेजा (90), रविचन्द्रन अश्विन (72) और जयंत यादव (55) ने पहली पारी में 417 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
इसके साथ ही भारत ने पहली पारी के आधार पर 134 रनों की बढ़त ले ली थी.
अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड को मानमाफिक शुरुआत नहीं मिली और रविचंद्रन अश्विन ने 27 के कुल स्कोर पर कप्तान एलिस्टर कुक (12) को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई. अश्विन ने मोइन अली (5) को भी ज्यादा देर टिकने नहीं दिया और 39 के कुल स्कोर पर उनकी पारी का अंत किया.
जॉनी बेयर्सटो (15) भी कुछ खास नहीं कर पाए और जयंत का शिकार बने. अश्विन ने दिन के आखिरी ओवर में बेन स्कोक्स (5) को पवेलियन भेजा.
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि सातवें क्रम से निचले क्रम के तीन-तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेली हैं.
जयंत के करियर का यह पहला अर्धशतक है. उन्होंने 141 गेंदों की अपनी संघर्षभरी पारी में पांच चौके लगाए और उमेश यादव (12) के साथ नौवें विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी भी निभाई.
इससे पहले जयंत ने जडेजा के साथ भी 80 रन जोड़े. रविवार को नाबाद लौटे जडेजा शतक से चूक गए और आदिल राशिद की गेंद पर लंबा शॉट लगाने के प्रयास में सीमारेखा के पास क्रिस वोक्स के हाथों लपके गए.
जडेजा ने 170 गेंदों का सामना किया और 10 चौके तथा एक छक्का लगाया.
भारत ने तीसरे दिन पहले सत्र में रविचंद्रन अश्विन (72) के रूप में एकमात्र विकेट गंवाया. जडेजा के साथ दूसरे दिन नाबाद लौटे अश्विन ने तीसरे दिन भी इस साझेदारी को करीब 11 ओवरों तक आगे बढ़ाया.
113 गेंदों पर 11 चौके लगा चुके अश्विन का विकेट 301 के कुल योग पर गिरा. उन्हें बेन स्टोक्स की गेंद पर जोस बटलर ने लपका. अश्विन ने जडेजा के साथ सातवें विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी निभाई. जडेजा का यह टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर है. इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 68 था जोकि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही लॉर्ड्स में 2014 में बनाया था. यह टेस्ट में उनका तीसरा अर्धशतक भी था.
इससे पहले, भारतीय पारी में पार्थिव पटेल (42), चेतेश्वर पुजारा (51) और कप्तान विराट कोहली (62) ने अहम योगदान दिए.
इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने पांच और आदिल राशिद ने चार विकेट लिए. करुण नायर रन आउट हुए थे.
इंग्लैंड ने पहली पारी में जॉनी बेयरस्टो (89) और जोस बटलर (43) की बदौलत 283 रन बनाए हैं. इंग्लैंड की पारी सस्ते में समेटने में भारतीय गेंदबाजों ने संयुक्त प्रयास किया.
मोहम्मद समी ने तीन विकेट चटकाए, जबकि उमेश यादव, जयंत और जडेजा ने दो-दो विकेट हासिल किए. अश्विन को एक सफलता मिली.
पांच मैचों की श्रृंखला में भारत 1-0 की बढ़त ले चुका है. राजकोट में हुआ पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था, जबकि विशाखापट्नम में हुआ दूसरा टेस्ट भारत 246 रनों से जीतने में सफल रहा था.