IND vs ENG 3rd Test Day 1 Highlights: इंडिया के नाम रहा पहला दिन, अक्षर पटेल के सिक्सर के बाद रोहित ने जड़ा अर्धशतक
पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए हैं. स्टम्प्स के समय रोहित शर्मा 57 और अजिंक्य रहाणे एक रन पर नाबाद लौटे.
![IND vs ENG 3rd Test Day 1 Highlights: इंडिया के नाम रहा पहला दिन, अक्षर पटेल के सिक्सर के बाद रोहित ने जड़ा अर्धशतक India vs England 3rd Test Day 1 Highlights India trail by 13 runs Rohit Sharma smashed half century and Axar Patel took six wickets IND vs ENG 3rd Test Day 1 Highlights: इंडिया के नाम रहा पहला दिन, अक्षर पटेल के सिक्सर के बाद रोहित ने जड़ा अर्धशतक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/25035820/hitman.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs ENG 3rd Test Day 1: भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने शिकंजा कस दिया है. इंग्लैंड को पहली पारी में सिर्फ 112 रनों पर समेटने के बाद टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए हैं. स्टम्प्स के समय रोहित शर्मा 57 और अजिंक्य रहाणे एक रन पर नाबाद लौटे.
इससे पहले इंग्लैंड के 112 रनों के जवाब में इंडिया की भी पहली पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही. 33 रनों के स्कोर शुभमन गिल सिर्फ 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें जोफ्रा आर्चर ने आउट किया. इसके बाद भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा खाता खोले बिना ही आउट गए. उन्हें जैक लीच ने अपना शिकार बनाया.
34 रनों पर दो विकेट गिर जाने के बाद कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मोर्चा संभाला. इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी हुई. इस बीच रोहित ने सिर्फ 63 गेंदो में आठ चौकों की मदद से टेस्ट क्रिकेट में अपना 12वां अर्धशतक पूरा किया.
कोहली 58 गेंदो में तीन चौकों की मदद से 27 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें भी जैक लीच ने अपना शिकार बनाया. भारत ने 98 रनों के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट खोया. हालांकि, रोहित एक छोर से अपने शॉट्स खेलते रहे पहले दिन का खेल खत्म होने तक वह 82 गेंदो में 9 चौके लगाकर 57 रनों पर नाबाद लौटे.
वहीं इंग्लैंड के लिए जैक लीच ने 27 रन देकर दो और जोफ्रा आर्चर ने 24 रन देकर एक विकेट चटकाया. हालांकि, जेम्स एंडरसन ने भी शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 9 ओवर में छह मेडन के साथ सिर्फ 11 रन खर्च किए. लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली.
अक्षर पटेल ने झटके छह विकेट
अक्षर पटेल की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 112 रनों पर ऑल आउट हो गई. उन्होंने जैक क्रॉली (53), जॉनी बेयरस्टो (00), बेन स्टोक्स (06), बोन फोक्स (12), जोफ्रा आर्चर (11) और स्टुअर्ट ब्रॉड (03) को पवेलियन भेजा.
अक्षर पटेल भारत के लिए डे-नाइट टेस्ट की एक पारी में पांच विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं. इसके साथ ही वह पिंक बॉल से डे-नाइट टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले विश्व के दूसरे स्पिनर भी बन गए हैं.
112 रनों पर ऑल आउट हुआ इंग्लैंड
इंग्लैंड की पारी में जैक क्रॉली ने 84 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से सबसे ज्यादा 53 रन बनाए. उनके अलावा रूट ने 17, विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स ने 12 और जोफ्रा आर्चर ने 11 रन बनाए. भारतीय स्पिनर्स की फिरकी के सामने इंग्लैंड के सात बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके.
इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली और डोमनिक सिब्ले पारी की शुरुआत करने आए. सिब्ले खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. उन्हें 100वां टेस्ट खेल रहे इशांत शर्मा ने पवेलियन भेजा. इसके बाद इस सीरीज में अपना पहला टेस्ट खेल रहे जॉनी बेयरस्टो भी शून्य पर आउट हो गए. उन्हें अक्षर पटेल ने अपना शिकार बनाया.
27 रनों पर दो विकेट गिर जाने के बाद कप्तान जो रूट और जैक क्रॉली ने तीसरे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी की. जब ऐसा लग रहा था कि इन दोनों ने अपने पैर जमा लिए हैं, तभी अश्विन ने रूट को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. वह 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद 80 रनों के कुल स्कोर पर शानदार लय में दिख रहे जैक क्रॉली भी 53 रन बनाकर चलते बने. उन्हें अक्षर पटेल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
टी ब्रेक तक इंग्लैंड ने सिर्फ अपने चार विकेट खोए थे. लेकिन उसके बाद अक्षर पटेल और आर अश्विन ने इंग्लिश टीम को उबरने का मौका नहीं दिया. टी ब्रेक के बाद पहले ही ओवर में अश्विन ने ओली पोप (01) को चलता किया. उसके बाद स्टोक्स भी छह रनों पर अक्षर पटेल का शिकार हो गए.
इसके बाद जोफ्रा आर्चर ने दो चौके लगाए, लेकिन पटेल की फिरकी के आगे वह भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 11 रन बनाकर बोल्ड हो गए. इसके बाद अश्विन ने लीच को भी चलता कर दिया. उन्होंने तीन रन बनाए. ब्रॉड और फोक्स ने किसी तरह टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया, लेकिन अश्विन ने ब्रॉड को आउट कर मेहमान टीम को 9वां झटका दिया. इसके बाद फोक्स के रूप में इंग्लैंड का अंतिम विकेट गिरा. उन्हें अक्षर पटेल ने पवेलियन भेजा.
वहीं भारत की तरफ से अक्षर ने 38 रन देकर छह विकेट, अश्विन ने 26 रन देकर तीन विकेट और अपना 100वां टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने 26 रन देकर एक विकेट लिया.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)