IND vs ENG 3rd Test: 81 रनों पर सिमटी इंग्लैंड की दूसरी पारी, अक्षर पटेल ने झटके पांच विकेट
दूसरी पारी में भारतीय स्पिनर्स के सामने इंग्लैंड ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया. इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए.
IND vs ENG 3rd Test: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट इंडिया ने अपनी मुट्ठी में कर लिया है. पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद इंडिया ने दूसरी पारी में इंग्लैंड को सिर्फ 81 रनों पर समेट दिया. इस तरह भारत को जीत के लिए 49 रनों का टारगेट मिला. दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए. वहीं भारत के लिए अक्षर पटेल ने पांच और अश्विन ने चार विकेट झटके.
दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 34 गेंदो में सबसे ज्यादा 25 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने तीन चौके लगाए. उनके अलावा कप्तान जो रूट ने 19 और ओली पोप ने 12 रनों की पारियां खेली. इन तीनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका.
वहीं भारत के लिए अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे अक्षर पटेल ने 32 रन देकर पांच और अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने 48 रन देकर चार विकेट झटके. इन दोनों की फिरकी के आगे इंग्लिश बल्लेबाज़ों की एक भी न चली और पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई.
इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 145 रन बनाए थे और उसे 33 रनों की बढ़त हासिल हुई थी. लेकिन गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी जल्द खत्म कर दी. भारत की ओर से अक्षर और अश्विन के अलावा वाशिंगटन सुंदर ने भी एक विकेट लिया.
अश्विन इसके साथ ही टेस्ट में 400 विकेट लेने वाले भारत के चौथे गेंदबाज बन गए हैं. वहीं अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे अक्षर पटेल डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
यह भी पढ़ें-
IND vs ENG 3rd Test: 145 रनों पर सिमटी भारत की पहली पारी, जो रूट ने झटके पांच विकेट