IND vs ENG 4th T20: इंडिया ने चौथा मैच में इंग्लैंड को 8 रन से हराया, सीरीज 2-2 से बराबर हुई
IND vs ENG 4th T20: इंडिया ने चौथा टी20 मैच 8 रन से जीत लिया है. बेहद ही रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 23 रन चाहिए थे. लेकिन वह 14 रन ही बना पाया. इस जीत के साथ ही इंडिया सीरीज को 2-2 से बराबर करने में कामयाब हो गया है.
LIVE
Background
IND vs ENG 4th T20: इंडिया और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांच टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मैच आज खेला जाएगा. इंग्लैंड ने तीसरे टी20 मैच में इंडिया को 8 विकेट से हराया. इंग्लैंड फिलहाल सीरीज में 2-1 से बढ़त बना चुका है. लेकिन इंडिया की नज़रें चौथे मुकाबले को जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबर करने की होंगी.
इंडिया की बैटिंग लाइनअप में चौथे मुकाबले में ज्यादा बदलाव होने की संभावना नहीं है. तीन मैचों में फ्लॉप होने के बावजूद केएल राहुल को आज के मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग का जिम्मा मिलेगा. ईशान किशन नंबर तीन और विराट कोहली नंबर चार पर खेलेंगे. श्रेयश अय्यर के स्थान पर हालांकि सूर्याकुमार यादव को मौका दिया जा सकता है.
ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या हिटर की भूमिका में रहेंगे. वॉशिंगटन सुंदर भी बतौर ऑलराउंडर ही खेलेंगे. इसके अलावा युजवेंद्र चहल के खेलने की संभावना कम है. चहल की जगह राहुल तेवतिया या फिर राहुल चाहर को प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है.
तेज गेंदबाजी की कमान भुवनेश्वर कुमार के हाथों में ही रहेगी. अगर नटराजन फिट होते हैं तो वह शार्दुल ठाकुर की जगह पर प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकते हैं. इसके अलावा टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाजों के साथ भी मैदान में उतर सकती है.
इंग्लैंड की टीम में हालांकि कोई बदलाव की संभावना नहीं है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने इस सीरीज में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. इसलिए इंग्लैंड चार तेज गेंदबाजों के साथ ही मैदान में उतरेगा.
ऐसी हो सकती है Playing 11
भारतीय टीम- केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ईशान किशन/श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल/राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन/नवदीप सैनी.
इंग्लैंड टीम- जोस बटलर (विकेटकीपर), जेसन रॉय, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम कर्रन/मोईन अली, आदिल रशीद, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर.