- हिंदी न्यूज़
-
खेल
-
क्रिकेट
IND vs ENG 4th T20: इंडिया ने चौथा मैच में इंग्लैंड को 8 रन से हराया, सीरीज 2-2 से बराबर हुई
IND vs ENG 4th T20: इंडिया ने चौथा मैच में इंग्लैंड को 8 रन से हराया, सीरीज 2-2 से बराबर हुई
IND vs ENG 4th T20: इंडिया ने चौथा टी20 मैच 8 रन से जीत लिया है. बेहद ही रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 23 रन चाहिए थे. लेकिन वह 14 रन ही बना पाया. इस जीत के साथ ही इंडिया सीरीज को 2-2 से बराबर करने में कामयाब हो गया है.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
18 Mar 2021 11:24 PM
इंग्लैंड ने चौथे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. इंडिया ने सूर्याकुमार यादव के 57 रन की बदौलत इंग्लैंड के सामने 20 ओवर में 186 रन की चुनौती रखी. इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 177 रन बना पाई. इंडिया ने 8 रन से मैच जीतकर पांच मैचों की सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया. सीरीज का आखिरी मैच 20 मार्च को खेला जाएगा. तब तक के लिए अलविदा!
इंग्लैंड ने चौथे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. इंडिया ने सूर्याकुमार यादव के 57 रन की बदौलत इंग्लैंड के सामने 20 ओवर में 186 रन की चुनौती रखी. इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 177 रन बना पाई. इंडिया ने 8 रन से मैच जीतकर पांच मैचों की सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया. सीरीज का आखिरी मैच 20 मार्च को खेला जाएगा. तब तक के लिए अलविदा!
इंडिया ने बेहद ही रोमांचक मुकाबले में 8 रन से जीत दर्ज कर ली है. शार्दुल ने आखिरी तीन गेंदों पर शानदार वापसी की और मैच को इंडिया की झोली में डाल दिया. इस जीत के साथ ही इंडिया सीरीज को 2-2 से बराबर करने में कामयाब हो गया है. सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 20 मार्च को खेला जाएगा.
भुवी के ओवर से 10 रन आए. 19 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन है. इंग्लैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 गेंद में 23 रन चाहिए. शार्दुल आखिरी ओवर लेकर आए हैं.
18वें ओवर की आखिरी गेंद पर पांड्या ने सैम को बोल्ड किया. इंग्लैंड ने 153 रन पर अपना सातवां विकेट गंवाया. इंग्लैंड को आखिरी दो ओवर में 33 रन की जरूरत है. इंडिया मैच पूरी तरह से अपने कब्जे में ले चुका है.
हार्दिक पांड्या 18वां ओवर लेकर आए हैं. इंग्लैंड का स्कोर 17.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन हो गया है. मैच इंडिया के कब्जे में आ चुका है. यहां से इंग्लैंड के लिए मैच में वापसी करना नामुमकिन जैसा है. जोर्डन और सैम क्रीज पर हैं.
मैच इंडिया के कब्जे में आ गया है. इंग्लैंड ने 140 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए हैं. दो गेंदों के अंतराल में स्टोक्स और मोर्गन आउट होकर पवेलियन वापस जा चुके हैं. इंग्लैंड को 22 गेंद में 46 रन की जरूरत है. मैच पूरी तरह से इंडिया के कब्जे में है.
भुवनेश्वर कुमार के ओवर से 9 रन आए. इंग्लैंड ने 16 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए 24 गेंद में 46 रन बनाने हैं. स्टोक्स 22 गेंद में 46 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड ने बेयरस्टो का विकेट गंवा दिया है. इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 131 रन हो गया है. बेयरस्टो 26 रन बनाकर राहुल चाहर का शिकार बने. स्टोक्स का साथ देने के लिए मोर्गन क्रीज पर आए हैं.
14 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 118 रन है. इंग्लैंड को जीत के लिए 26 गेंद में 68 रन बनाने हैं. मैच बेहद ही रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका है. बेयरस्टो और बेन स्टोक्स अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 50 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप हो चुकी है.
इंग्लैंड के 100 रन पूरे हो गए हैं. 13 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर के 100 रन पूरे हो गए हैं. बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड को मैच में वापस ले आए हैं. स्टोक्स 15 गेंद में 27 रन बनाकर खेल रहे हैं.
बेन स्टोक्स ने सुंदर के ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाया. इंग्लैंड ने 12 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाए हैं. स्टोक्स 12 गेंद में 20 रन बना चुके हैं. बेयरस्टो 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
बेन स्टोक्स ने सुंदर के ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाया. इंग्लैंड ने 12 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाए हैं. स्टोक्स 12 गेंद में 20 रन बना चुके हैं. बेयरस्टो 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
खतरनाक दिख रहे जेसन रॉय आउट हो गए हैं. हार्दिक पांड्या ने रॉय का विकेट लिया. जेसन रॉय ने 27 गेंद में 40 रन बनाए. इंग्लैंड का स्कोर 10 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 71 रन है. इंडिया इस वक्त काफी मजबूत स्थिति में है.
इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिर गया है. मलान 14 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट रहे हैं. राहुल चाहर ने अपने पहले ही ओवर में कामयाबी दिलाई है. इंग्लैंड ने 60 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए हैं.
जेसन रॉय ने सुंदर को पहले ओवर में ही निशाने पर ले लिया है. सुंदर के ओवर से 17 रन आए. इंग्लैंड धीमी शुरुआत से उबरने में कामयाब होता दिख रहा है. 6 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 48 रन है. जेसन रॉय 33 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पांच ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 31 रन है. हार्दिक पांड्या के पिछले ओवर से सिर्फ तीन रन आए. रॉय 17 रन बना चुके हैं. मलान ने तीन रन बनाए हैं. इंग्लैंड के लिए लक्ष्य और मुश्किल हो गया है. इंडिया के पास सीरीज में 2-2 से बराबरी करने का बेहतरीन मौका है.
जेसन रॉय ने अब हाथ खोलने शुरू कर दिए हैं. इंग्लैंड ने चार ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 28 रन है. जेसन रॉय 16 रन बना चुके हैं. मलान ने अपना खाता खोला है. इंग्लैंड को 16 ओवर में जीत के लिए 158 रन और चाहिए.
इंग्लैंड ने तीसरे ओवर में भुवी को निशाने पर लेने की कोशिश की है. लेकिन भुवी ने अपनी शानदार गेंदबाजी के जरिए बटलर का विकेट ले लिया है. 15 रन पर इंग्लैंड ने अपना पहला विकेट गंवा दिया है. बटलर 9 रन बनाकर आउट हुए. इंडिया की ओर से बहुत अच्छी गेंदबाजी हो रही है.
हार्दिक पांड्या दूसरा ओवर लेकर आए हैं. दूसरे ओवर से दो रन आए. इंग्लैंड ने दो ओवर में सिर्फ दो रन बनाए हैं. जेसन रॉय ने 9 गेंद में एक रन बनाया है. 185 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद इंडिया ने गेंदबाजी में भी काफी अच्छी शुरुआत की है.
इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय और जोस बटलर मैदान पर आ चुके हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने इस सीरीज में शानदार फॉर्म दिखाया है. इंडिया की ओर से भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी कर रहे हैं. इंग्लैंड के सामने 186 रन की बड़ी चुनौती है. भुवी ने पहला ओवर मेडन फेंका है.
इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय और जोस बटलर मैदान पर आ चुके हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने इस सीरीज में शानदार फॉर्म दिखाया है. इंडिया की ओर से भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी कर रहे हैं. इंग्लैंड के सामने 186 रन की बड़ी चुनौती है. भुवी ने पहला ओवर मेडन फेंका है.
आर्चर को आखिरी ओवर में दो विकेट मिले. इंडिया की पारी समाप्त हो गई है. इंडिया ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए. शार्दुल ठाकुर 10 रन बनाकर नाबाद रहे. आर्चर ने चार ओवर में 33 रन देकर चार विकेट लिए. इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 186 रन की चुनौती है.
20वें ओवर की पहली गेंद पर इंडिया को बड़ा झटका लगा है. अय्यर 18 गेंद में 37 रन बनाकर आर्चर का शिकार हो गए हैं. शार्दुल का साथ देने के लिए सुंदर क्रीज पर आए हैं. इंडिया का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 174 रन है.
अय्यर शानदार फॉर्म में हैं. अय्यर ने जोर्डन के ओवर 18 रन जड़े. 18 ओवर के बाद इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 169 रन बना लिए हैं. अय्यर रन बनाने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं दे रहे हैं.
जोफ्रा आर्चर ने ऋषभ पंत को बोल्ड कर दिया है. इंडिया ने 17 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए हैं. श्रेयश अय्यर 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. अय्यर का साथ देने के लिए हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए हैं.
श्रेयश अय्यर 10 गेंद में 22 रन बना चुके हैं. इंडिया ने 16 ओवर में 140 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. आखिरी चार ओवर मेें इंडिया ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करेगा. इस सीरीज में पहली बार कोई टीम बड़ा स्कोर बनाती हुई दिखाई दे रही है.
15 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 128 रन है. ऋषभ पंत शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. 25 रन बना चुके हैं. श्रेयश अय्यर 11 रन बना चुके हैं. मार्क वुड को गेंदबाजी के लिए दोबारा वापस लाया गया है.
सैम करैन के ओवर से 16 रन आए. इंडिया ने 14 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 120 रन बना लिए हैं. अय्यर ने मैदान पर आते ही दो चौके जड़ दिए हैं. अय्यर 9 रन बनाकर खेल रहे हैं जबिक पंत 19 रन बना चुके हैं. इंडिया काफी अच्छी स्थिति में नज़र आ रहे है.
सूर्याकुमार आउट हो गए हैं. इंडिया को बड़ा झटका लगा है. इंडिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 110 रन है. सूर्याकुमार यादव 57 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे. ऋषभ पंत का साथ देने के लिए श्रेयश अय्यर क्रीज पर आए हैं.
इंडिया के 100 रन पूरे हो गए हैं. इंडिया ने 13 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए है. सूर्याकुमार यादव ने इंडिया को मजबूत स्थिति में ला दिया है और वह 29 गेंद में 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. रिषभ पंत भी 18 रन बना चुके हैं.
इंडिया के 100 रन पूरे हो गए हैं. इंडिया ने 13 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए है. सूर्याकुमार यादव ने इंडिया को मजबूत स्थिति में ला दिया है और वह 29 गेंद में 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. रिषभ पंत भी 18 रन बना चुके हैं.
सूर्याकुमार यादव ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. सूर्या ने सिर्फ 28 गेंद पर 6 चौकों और दो छक्कों की मदद से अपने 50 रन पूरे किए इंडिया ने 12 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए हैं. सूर्या के लिए अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का इससे बेहतर आगाज नहीं हो सकता था.
10 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 75 रन है. सूर्याकुमार यादव 21 गेंद में 37 रन बना चुके हैं. ऋषभ पंत तीन रन बनाकर खेल रहे हैं. अगले 10 ओवर में इंडिया को कम से कम 100 रन बनाने की जरूरत है.
सूर्याकुमार यादव ने दिखा दिया है कि क्यों उन्हें टी20 क्रिकेट में इतना तवज्जों देने की बात कही जाती है. सूर्या 18 गेंद में 35 रन बना चुके हैं. लेकिन इंडिया ने 70 रन पर अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है. विराट कोहली पांच गेंद में एक रन बनाकर स्टंप आउट हो गए हैं. यहां से इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
केएल राहुल का निराशाजनक प्रदर्शन इस मैच में भी जारी रहा. राहुल ने पिच पर टिकने की कोशिश तो की लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए. इंडिया ने 63 रन पर दूसरा विकेट गंवा दिया है. बेन स्टोक्स ने राहुल का विकेट लिया. राहुल ने 14 रन बनाए.
India vs England T20 LIVE Score: सूर्याकुमार शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. सूर्याकुमार यादव की बदौलत इंडिया का स्कोर 50 के पार हो गया है. 7 ओवर के बाद इंडिया 59 रन बना चुका है. सूर्याकुमार यादव सिर्फ 15 गेंद में 28 रन बनाकर खेल रहे हैं.
India vs England T20 LIVE Score: सूर्याकुमार शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. सूर्याकुमार यादव की बदौलत इंडिया का स्कोर 50 के पार हो गया है. 7 ओवर के बाद इंडिया 59 रन बना चुका है. सूर्याकुमार यादव सिर्फ 15 गेंद में 28 रन बनाकर खेल रहे हैं.
IND vs ENG, 4th T20: तीन मैचों में फ्लॉप होने के बाद केएल राहुल क्रीज पर टिकते हुए नज़र आ रहे हैं. राहुल थोड़ी धीरे तो खेल रहे हैं लेकिन उन्होंने गेंदबाजों को अब तक कोई मौका नहीं दिया है. 6 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 46 रन है. सूर्याकुमार यादव 17 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि राहुल 12 रन बना चुके हैं. पिछले मैच को देखते हुए इंडिया के लिए आज पावरप्ले अच्छा रहा है.
सूर्याकुमार यादव ने इंटरनेशनल क्रिकेट में छक्का लगाकर आगाज किया है. सूर्या ने पिछले मैच में डेब्यू किया था लेकिन उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था. इंडिया ने पांच ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 34 रन बना लिए हैं. सूर्या 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. राहुल ने सात रन बनाए हैं.
इंडिया का पहला विकेट गिर गया है. रोहित शर्मा जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट होकर पवेलियन वापस लौट गए हैं. रोहित शर्मा ने 12 रन बनाए. इंडिया ने 3.4 ओवर में 21 रन पर अपना पहला विकेट गंवाया है. सूर्याकुमार यादव क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए हैं.
मार्क वुड के सामने इंडिया के बल्लेबाजों का परेशान होना जारी है. मार्क वुड ने अपना पहला ओवर मेडन फेंका. तीन ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 19 रन है. रोहित शर्मा 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. केएल राहुल 6 रन बना चुके हैं. आर्चर चौथा ओवर लेकर आ रहे हैं.
इंग्लैंड ने दूसरा ओवर जोफ्रा आर्चर को दिया. आर्चर के ओवर से 6 रन आए. दो ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 17 रन है. रोहित शर्मा 11 और राहुल 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. मार्क वुड तीसरा ओवर लेकर आए हैं.
IND vs ENG, 4th T20 LIVE Score: इंडिया के लिए पारी का आगाज शानदार रहा है. रोहित शर्मा ने रशीद का पहली गेंद पर ही छक्का लगाकर स्वागत किया. रशीद के पहले ओवर से 11 रन आए.
IND vs ENG, 4th T20 LIVE Score: रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर आ चुकी है. रोहित शर्मा स्ट्राइक ले रहे हैं. मोईन अली ने एक बार फिर से रशीद पर भरोसा जताया है. रशीद पहला ओवर लेकर आए हैं.
IND vs ENG, 4th T20 LIVE Score: रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर आ चुकी है. रोहित शर्मा स्ट्राइक ले रहे हैं. मोईन अली ने एक बार फिर से रशीद पर भरोसा जताया है. रशीद पहला ओवर लेकर आए हैं.
India Playing 11: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्याकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर.
England Playing 11: जोस बटलर (विकेटकीपर), जेसन रॉय, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम कर्रन, आदिल रशीद, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर.
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीत लिया है. एक बार फिर से मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. इंग्लैंड की टीम में आज के मैच में के लिए कोई बदलाव नहीं हुआ है. इंग्लैंड चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर रहा है.
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीत लिया है. एक बार फिर से मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. इंग्लैंड की टीम में आज के मैच में के लिए कोई बदलाव नहीं हुआ है. इंग्लैंड चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर रहा है.
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीत लिया है. एक बार फिर से मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. इंग्लैंड की टीम में आज के मैच में के लिए कोई बदलाव नहीं हुआ है. इंग्लैंड चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर रहा है.
IND vs ENG, 4th T20 LIVE: इंडिया के लिए इस सीरीज में टॉप ऑर्डर उसकी सबसे बड़ी समस्या बना हुआ है. पिछले मुकाबले में इंडिया ने पावरप्ले में ना सिर्फ 6 से कम के रनरेट से रन बनाए बल्कि अपने तीन विकेट भी गंवा दिए. इसी वजह से इंडिया के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को काफी दबाव का सामना करना पड़ा.
चौथे मैच से पहले टी नटराजन टीम इंडिया के साथ वापस जुड़ चुके हैं. कंधे की चोट की वजह से नटराजन पहले तीन मैचों में नहीं खेल पाए. लेकिन इंडिया के लिए निर्णायक मुकाबले में नटराजन के खेलने की पूरी संभावना है.
चौथे मैच से पहले टी नटराजन टीम इंडिया के साथ वापस जुड़ चुके हैं. कंधे की चोट की वजह से नटराजन पहले तीन मैचों में नहीं खेल पाए. लेकिन इंडिया के लिए निर्णायक मुकाबले में नटराजन के खेलने की पूरी संभावना है.
सीरीज में अब तक खेले गए तीनों मैचों में टॉस ने निर्णायक भूमिका निभाई है. तीनों बार टॉस जीतने वाले कप्तान ने गेंदबाजी को चुना और जीत हासिल की. इंग्लैंड ने पहले और तीसरे टी20 में 8 विकेट से इंडिया को हराया है. इंडिया ने दूसरे टी20 में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया.
सीरीज में अब तक खेले गए तीनों मैचों में टॉस ने निर्णायक भूमिका निभाई है. तीनों बार टॉस जीतने वाले कप्तान ने गेंदबाजी को चुना और जीत हासिल की. इंग्लैंड ने पहले और तीसरे टी20 में 8 विकेट से इंडिया को हराया है. इंडिया ने दूसरे टी20 में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको इंडिया और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले चौथे टी20 मैच की अपडेट्स मुहैया करवाएंगे. पल पल की जानकारी हासिल करने के लिए बने रहिए हमारे साथ.
बैकग्राउंड
IND vs ENG 4th T20: इंडिया और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांच टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मैच आज खेला जाएगा. इंग्लैंड ने तीसरे टी20 मैच में इंडिया को 8 विकेट से हराया. इंग्लैंड फिलहाल सीरीज में 2-1 से बढ़त बना चुका है. लेकिन इंडिया की नज़रें चौथे मुकाबले को जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबर करने की होंगी.
इंडिया की बैटिंग लाइनअप में चौथे मुकाबले में ज्यादा बदलाव होने की संभावना नहीं है. तीन मैचों में फ्लॉप होने के बावजूद केएल राहुल को आज के मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग का जिम्मा मिलेगा. ईशान किशन नंबर तीन और विराट कोहली नंबर चार पर खेलेंगे. श्रेयश अय्यर के स्थान पर हालांकि सूर्याकुमार यादव को मौका दिया जा सकता है.
ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या हिटर की भूमिका में रहेंगे. वॉशिंगटन सुंदर भी बतौर ऑलराउंडर ही खेलेंगे. इसके अलावा युजवेंद्र चहल के खेलने की संभावना कम है. चहल की जगह राहुल तेवतिया या फिर राहुल चाहर को प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है.
तेज गेंदबाजी की कमान भुवनेश्वर कुमार के हाथों में ही रहेगी. अगर नटराजन फिट होते हैं तो वह शार्दुल ठाकुर की जगह पर प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकते हैं. इसके अलावा टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाजों के साथ भी मैदान में उतर सकती है.
इंग्लैंड की टीम में हालांकि कोई बदलाव की संभावना नहीं है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने इस सीरीज में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. इसलिए इंग्लैंड चार तेज गेंदबाजों के साथ ही मैदान में उतरेगा.
ऐसी हो सकती है Playing 11
भारतीय टीम- केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ईशान किशन/श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल/राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन/नवदीप सैनी.
इंग्लैंड टीम- जोस बटलर (विकेटकीपर), जेसन रॉय, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम कर्रन/मोईन अली, आदिल रशीद, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर.