IND vs ENG 4th T20: भारत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को आठ रन से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-2 से बराबरी हासिल कर ली. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था. इंडिया ने आठ विकेट पर 185 रन का स्कोर बनाया और फिर उसने इंग्लैंड को निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 177 रन पर रोक दिया.
इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 23 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 46 रन बनाए. उनके अलावा जेसन रॉय ने 40, जॉनी बेयरस्टो ने 25 और डेविड मलान ने 14 रन का योगदान दिया. भारत की ओर से शार्दूल ठाकुर ने तीन और राहुल चाहर तथा हार्दिक पंडया दो-दो विकेट लिए, जबकि भुवनेश्वर कुमार को एक विकेट मिला.
सूर्याकुमार यादव ने जड़ी फिफ्टी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत को 21 रन के स्कोर पर ही रोहित शर्मा (12) के रूप में पहला झटका लग गया. इसके बाद लोकेश राहुल (14) और सूर्यकुमार ने दूसरे विकेट के लिए 27 गेंदों पर 42 रन जोड़े. रोहित को जोफ्रा आर्चर ने और राहुल को बेन स्टोक्स ने आउट किया.
सूर्यकुमार ने अपनी डेब्यू पारी में 31 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्के लगाए. वह टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू पारी में अर्धशतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. पंत ने 23 गेंदों पर चार चौके जड़े. अंत में अय्यर ने 18 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से शानदार पारी खेलकर भारत को आठ विकेट पर 185 रनों तक पहुंचाया.
इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर हो गई है. सीरीज का निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 20 मार्च को खेला जाएगा.