IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच 2 सितंबर से ओवल में खेला जाएगा. चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में ऑलराउंडर क्रिस वोक्स (Chris Vokes) की वापसी हुई है. इसके अलावा जोस बटलर ((Jos Buttler) को टीम से बाहर कर दिया गया है. इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा कि वोक्स गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनो में टीम को मजबूत बनाएंगे. तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी, जिसके बाद टीम में बदलाव की संभावना जताई जा रही है. पिछले मैच में भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों फ्लॉप रहे थे, जिसकी वजह से इंग्लैंड ने मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली.
क्या बोले इंग्लैंड के कोच
इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा कि वोक्स की वापसी से टीम को अगले टेस्ट में और मदद मिलेगी. मध्यक्रम में उनके बल्ले और गेंद की क्षमताओं को हम मिस कर रहे थे. हम उनको ओवल में उन्हें देखने के लिए उत्साहित हैं. सिल्वरवुड ने आगे कहा कि मार्क वुड अपने कंधे की चोट से उभर रहे है. उन्होंने हेडिंग्ले में गेंदबाजी कोच जॉन लुईस के साथ अभ्यास किया है और बिना किसी परेशानी के गेंदबाजी की है. उन्होंने कहा कि सीरीज में पहली बार हमारे पास गेंदबाजी को लेकर कई विकल्प है.
चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम
जो रुट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, रोरी बर्न्स, सैम करन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, डेविड मलान, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली रोबिंन्सन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.
पाक के पूर्व कप्तान ने कोहली और पुजारा को लेकर दिया बयान
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा कि अगर विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी बड़ा स्कोर बनाने से चूकते रहे तो भारतीय टीम दबाव में आ जाएगी. कोहली और पुजारा ने करीब दो साल से शतक नहीं जड़ा है जबकि रहाणे ने आखिरी बार पिछले साल दिसंबर में शतक बनाया था. पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 91 और कोहली ने 55 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ेंः Sumit Antil Wins Gold: टोक्यो पैरालंपिक में भाला फेंक में सुमित अंतिल ने जीता गोल्ड मेडल, बनाया नया विश्व रिकॉर्ड