IND vs ENG 4th Test: इंडिया ने सीरीज पर 3-1 से किया कब्जा, आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड को पारी और 25 रन से हराया
IND vs ENG: इंडिया ने आखिरी टेस्ट मैच पारी और 25 रन से अपने नाम कर लिया है. इंडिया इसके साथ ही सीरीज को 3-1 से जीतने में कामयाब हो गया है. आखिरी टेस्ट में मिली जीत के साथ ही इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंच गया है. फाइनल में इंडिया की टक्कर न्यूजीलैंड के साथ होगी.
इंग्लैंड की टीम तीन दिन में आखिरी टेस्ट में हार गई. इंग्लैंड ने इस टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. इंग्लैंड पहली पारी में 205 रन बनाने में कामयाब रहा था. लेकिन इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 365 रन बनाए और 160 रन की बढ़त हासिल कर ली. इंग्लैंड दूसरी पारी में 135 रन पर ही ऑलआउट हो गया. अक्षर पटेल ने इस मैच में 9 और अश्विन ने 8 विकेट लिए. भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने शतक लगाया.
इंग्लैंड की टीम तीन दिन में आखिरी टेस्ट में हार गई. इंग्लैंड ने इस टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. इंग्लैंड पहली पारी में 205 रन बनाने में कामयाब रहा था. लेकिन इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 365 रन बनाए और 160 रन की बढ़त हासिल कर ली. इंग्लैंड दूसरी पारी में 135 रन पर ही ऑलआउट हो गया. अक्षर पटेल ने इस मैच में 9 और अश्विन ने 8 विकेट लिए. भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने शतक लगाया.
अश्विन की गेंद पर लॉरेंस बोल्ड हो गए. इसके साथ ही इंग्लैंड ऑलआउट हो गया है. इंडिया ने आखिरी टेस्ट पारी और 25 रन से जीत लिया है. इसके साथ ही इंडिया सीरीज को भी 3-1 से अपने नाम करने में कामयाब रहा. अश्विन और अक्षर पटेल ने दूसरी पारी में पांच-पांच विकेट लिए. इंग्लैंड की तरफ से लॉरेंस ही अर्धशतक लगा पाए. इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी अपने जगह पक्की कर ली है.
इंग्लैंड ने अपना नौवां विकेट गंवा दिया है. रहाणे ने लीच का कैच पकड़ा.
लॉरेंस शानदार पारी खेल रहे हैं. जिस पिच पर इंग्लैंड के बाकी बल्लेबाज आते ही पवेलियन वापस लौट जा रहे हैं वहां लॉरेंस ने फिफ्टी जड़ी है. पिछली पारी में भी लॉरेंस ने 45 रन बनाए थे. लॉरेंस इंग्लैंड के बाकी बल्लेबाजों की तुलना में स्पिनर्स को टारगेट करने के इरादे से मैदान पर उतरते हैं. इंग्लैंड अब पारी की हार बचाने से 27 रन दूर है.
लॉरेंस शानदार पारी खेल रहे हैं. जिस पिच पर इंग्लैंड के बाकी बल्लेबाज आते ही पवेलियन वापस लौट जा रहे हैं वहां लॉरेंस ने फिफ्टी जड़ी है. पिछली पारी में भी लॉरेंस ने 45 रन बनाए थे. लॉरेंस इंग्लैंड के बाकी बल्लेबाजों की तुलना में स्पिनर्स को टारगेट करने के इरादे से मैदान पर उतरते हैं. इंग्लैंड अब पारी की हार बचाने से 27 रन दूर है.
इंग्लैंड का आठवां विकेट गिर गया है. अक्षर पटेल पांच विकेट लेने में कामयाब हुए. बेस ने ऋषभ पंत के हाथों में कैच थमा दिया है. इंग्लैंड अब पारी से मैच गंवाने की नजदीक पहुंच गया है. इंडिया सीरीज को 3-1 से अपने नाम करने से सिर्फ दो विकेट दूर है.
इंग्लैंड का एक और विकेट गिर गया है. फोक्स 13 रन बनाकर आउट हो गए हैं. अक्षर पटेल ने उनका विकेट लिया. अंजिक्य रहाणे ने शानदार कैच पकड़ा है. इंग्लैंड ने 109 रन पर 7 विकेट गंवा दिए हैं.
दूसरी पारी में इंग्लैंड के 100 रन पूरे हो गए हैं. इंग्लैंड ने हालांकि 100 रन तक पहुंचते हुए अपने 6 विकेट गंवा दिए हैं. इंग्लैंड आखिरी टेस्ट में तीसरे दिन ही मैच गंवाने के कगार पर पहुंच चुका है. इंग्लैंड पहले ही इस सीरीज में 1-2 से पिछड़ चुका है.
टी ब्रेक के बाद मैच दोबारा शुरू हो चुका है. लॉरेंस और फोक्स मैदान पर हैं. भारत की ओर से अक्षर पटेल गेंदबाजी की कमान संभाल रहे हैं. इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 95 रन है. इंग्लैंड भारत की पहली पारी के स्कोर से 65 रन पीछे है.
दूसरी पारी में टी ब्रेक तक इंग्लैंड ने छह विकेट खोकर 91 रन बनाए हैं. पहली पारी में बढ़त बनाए हुए भारत अभी भी 69 रन आगे है. डैन लॉरेंस (19) और बेन फोक्स (6) क्रीज पर हैं.
इंग्लैंड के छह खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके हैं. अब डैन लॉरेंस (11) और बेन फोक्स (1) क्रीज पर हैं. दूसरी पारी में टीम अभी 78 रन ही बना सकें हैं. भारत पहली पारी में ही बढ़त बनाए हुए हैं. ऐसे में इंग्लैंड के लिए ये मैच जीत पाना मुश्किल हो सकता है.
खराब शुरुआत के बाद जो रूट ने इंग्लैंड की पारी संभाली थी. लेकिन 30 रन के बाद वह भी स्पिनरों के सामने नहीं टिक पाए. वहीं 27 ओवर में टीम का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 72 रन के पार हो गया है. पहली पारी में बढ़त बनाने वाली भारत अभी भी 88 रन आगे है.
जो रूट को आउट कर भारत को बहुत बड़ी सफलता मिली है. कप्तान जो रूट 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अश्विन ने उन्हें lbw कर दिया.अश्विन ने उन्हें lbw कर दिया. अब डैन लॉरेंस का साथ देने बेन फोक्स क्रीज पर आए हैं. दोनों का स्कोर अभी जीरो है.
इंग्लैंड की आधी टीम आउट हो गई है. पांचवे विकेट के रूप में ओली पोप 15 रन बनाकर लौट गए. अक्षर पटेल की गेंद पर पंत ने उन्हें स्टंप कर दिया. पोप की जगह अब डैन लॉरेंस क्रीज पर आए हैं. अब इंग्लैंड का स्कोर 65/5 हो गया है.
इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही. जो रूट ने इंग्लैंड को संभाले रखा है. 21 ओवर के बाद इंग्लैंड ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. जो रूट के 34 रनों की बदौलत टीम ने 54 रन बना लिए हैं. हालांकि अभी भी वो भारत से 106 रन पीछे हैं.
टीम इंग्लैंड ने चार विकेट गिरने के बाद 37 रन बना लिए हैं. अभी 17 ओवर का गेम हुआ है. इंग्लैंड अभी भारत से 123 रन पीछे है. जो रूट 20 और ओली पोप 3 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. पहली पारी में भारत 160 रन से बढ़त बना ली थी.
इंग्लैंड ने चौथा विकेट भी गंवा दिया है. बेन स्टोक्स 2 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. अक्षर पटेल की गेंद पर विराट कोहली ने उन्हें लपक लिया. अब जो रूट का साथ देने ओली पोप क्रीज पर आए हैं. इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 30 रन पर हो गया है.
दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 12 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 29 रन बना लिए हैं. अभी इंग्लैंड भारत से 131 रन पीछे है. इंग्लैंड की ओर से कप्तान जो रूट और बेन स्टोक्स क्रीज पर हैं. हालांकि स्टोक्स ने अभी 1 रन ही बनाया है.
10 ओवर से पहले इंग्लैंड का तीसरा विकेट भी गिर गया है. डोम सिबली मात्र 3 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. अक्षर पटेल की गेंद पर डोम सिबली को पंत ने लपक लिया. अब बेन स्टोक्स क्रीज पर आए हैं. इंग्लैंड का स्कोर- 20/3
जैक क्रॉली के बाद जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर आए, लेकिन पहली गेंद पर ही आउट हो गए. आर अश्विन की गेंद पर रोहित शर्मा ने उन्हें लपक लिया. अब इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 10 रन हो गया है.
दूसरी पारी में भारत को पहली सफलता मिल गई है. जैक क्रॉली को अश्विन ने रहाणे के हाथों कैच पकड़वाकर पवेलियन लौटा दिया. जैक क्रॉली ने 16 गेंद खेली और 5 रन बनाए. इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 10 रन पर है.
लंच के बाद एक बार इंग्लैंड के खिलाड़ी क्रीज पर आ गए हैं. चौथे टेस्ट का आज तीसरा दिन है. इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है. फिलहाल अभी इंग्लैंड ने 6 रन ही बनाए हैं. भारत ने 154 रनों की लीड बना रखी है.
दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 6 रन बना लिए हैं. अब लंच हो गया है. डोम सिबली और जैक क्रॉली ने क्रमश: 1 और 5 रन बनाए. अक्षर पटेल ने 1 ओवर में 1 रन और मोहम्मद सिराज ने 2 ओवर में 5 रन दिए हैं. भारत से इंग्लैंड अभी 154 रन पीछे है.
इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरू हो गई है. डोम सिबली और जैक क्रॉली क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने पहले ओवर की गेंदबाजी की. पहली पारी में भारत ने 160 रनों की बढ़त बना ली है.
ईशांत शर्मा के बाद मोहम्मद सिराज भी आउट हो गए. और इसी के साथ भारत के सभी विकेट गिर गए. वॉशिंगटन सुंदर अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाने से चूक गए. भारत ने सभी विकेट गंवाकर 365 रन बनाए और 160 रन की बढ़त बना ली है.
वॉशिंगटन सुंदर आज अपने क्रिकेट करियर का पहला शतक लगाने के बेहद करीब पहुंच गए हैं. 174 गेंदों पर उन्होंने 96 रन बना लिए हैं. अगर आज सुंदर शतक लगा देते हैं तो ये उनके क्रिकेट करियर का पहला शतक होगा.
अक्षर पटेल के बाद ईशांत शर्मा क्रीज पर आए. लेकिन पहली गेंद पर ही शर्मा आउट हो गए. बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. ये भारत के लिए नौवां झटका है. 114 ओवर में भारत का स्कोर 365 रन हो गया है. इंग्लैंड पर उसकी बढ़त 160 रनों की हो गई है.
अक्षर पटेल 43 रन बनाकर रन आउट हो गए हैं. ये भारत के लिए आठवां झटका है. 114 ओवर में भारत का स्कोर 365 रन हो गया है. इंग्लैंड पर उसकी बढ़त 160 रनों की हो गई है. अब ईशांत शर्मा क्रीज पर आए हैं.
भारत ने इंग्लैंड पर 133 रनों की लीड बना ली है. आठवें विकेट के लिए वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल 78 रनों की साझेदारी कर चुके हैं. भारत का स्कोर 106 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 338 रन हो गया है.
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में वॉशिंगटन सुंदर जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. वह शतक लगाने से कुछ ही रन पीछे हैं. अगर आज सुंदर शतक लगा देते हैं तो ये उनके क्रिकेट करियर का पहला शतक होगा. सुंदर ने अभी तक अपने क्रिकेट करियर में एक भी शतक नहीं लगाया है. हालांकि टेस्ट मैच में तीन अर्धशतक लगाए हैं. सुंदर इस वक्त 75 रन बनाकर खेल रहे हैं.
वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल 63 रनों की साझेदारी कर चुके हैं. आंठवे विकेट के लिए सुंदर 9 चौके 1 छक्के के साथ 73 और अक्षर 5 चौकों के साथ 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. 102 ओवर में भारत का स्कोर 322 रन हो गया है. इंग्लैंड पर उसकी बढ़त 117 रनों की हो गई है.
वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. दोनों खिलाड़ी अच्छे शॉट लगा रहे हैं. पहली पारी में भारत ने 100 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 320 रन बना लिए हैं. भारत अब 115 रन की बढ़त पर है.
पहली पारी में भारत ने 98 ओवर का खेल खेल लिया है. भारत का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 309 रन पर पहुंच गया है. वॉशिंगटन सुंदर ने दो लगातार फुल टॉस गेंद पर एक छक्का और एक चौका जड़ा है. भारत ने अब 104 रन की बढ़त बना ली है.
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत का स्कोर 300 रन के पार चला गया है. टीम इंडिया के पास अभी तीन विकेट शेष हैं. वॉशिंगटन सुंदर 66 और अक्षर पटेल 16 रनों के साथ क्रीज पर हैं. भारत ने इंग्लैंड पर 100 रन की बढ़त बना ली है.
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. वॉशिंगटन सुंदर 60 और अक्षर पटेल 11 रनों के साथ क्रीज पर हैं. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन बोलिंग कर रहे हैं. भारत अभी 89 रनों से लीड बनाए हुए हैं.
भारतीय टीम के बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत में टेस्ट शतक जड़ने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को 101 रन की पारी खेली और अपने करियर का तीसरा शतक जड़ा. पंत से पहले यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलिक्रस्ट कर चुके हैं जिन्होंने इन देशों में टेस्ट में शतक जड़ा है.
भारतीय टीम के बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत में टेस्ट शतक जड़ने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को 101 रन की पारी खेली और अपने करियर का तीसरा शतक जड़ा. पंत से पहले यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलिक्रस्ट कर चुके हैं जिन्होंने इन देशों में टेस्ट में शतक जड़ा है.
टी ब्रेक तक भारत ने 6 विकेट खोकर 153 रन बना लिए हैं. विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे बड़े विकेट भारत ने खो दिए हैं. अभी भी टीम इंडिया इंग्लैंड से 52 रन पीछे हैं. पंत और वॉशिंगटन सुंदर की जोड़ी क्रीज पर है. पंत 36 रन और सुंदर 1 रन के साथ खेल रहे हैं.
भारत के पास अब 4 विकेट शेष है और अभी भी टीम इंडिया इंग्लैंड से 56 रन पीछे हैं. 60 ओवर के बाद भारत का स्कोर 149 रन हो गया है. पंत 3 चौके 1 छक्के के साथ 32 रन पर और सुंदर 1 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.
भारत को छठा झटका लग गया है. आर अश्विन 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जैक लीच की गेंद पर अश्विन ओली पोप के हाथों आउट हो गए. अब वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर आए हैं. भारत का स्कोर- 146/6
पंत और अश्विन की जोड़ी क्रीज पर जम गई है. दोनों ने 47 गेंद पर 25 रन की पार्टनरशिप कर ली है. पंत 30 और अश्विन 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. 59 ओवर के बाद भारत का 5 विकेट के नुकसान पर स्कोर 146 हो गया है.
भारत के पास पांच विकेट शेष है और अभी भी टीम इंडिया इंग्लैंड से 65 रन पीछे हैं. 56 ओवर के बाद भारत का स्कोर 140 रन हो गया है. पंत 26 रन और 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन और बेन स्टोक्स ने 2-2 विकेट लिए हैं.
53 ओवर में भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना लिए हैं. भारत अभी भी इंग्लैंड से 75 रन पीछे है. पंत 2 चौके 1 छक्के के साथ 22 रन पर और अश्विन 1 चौके के साथ 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
रोहित शर्मा ने भारत की लड़खड़ाती पारी को संभाल लिया था. लेकिन अब रोहित ही खुद आउट हो गए. रोहित के बाद पंत का साथ देने आर अश्विन क्रीज पर आए हैं. 51 ओवर में भारत का स्कोर अब पांच विकेट खोकर 124 रन है. भारत अभी भी इंग्लैंड से 83 रन पीछे है.
भारत को बड़ा झटका लगा है. रोहित शर्मा अर्धशतक लगाने से एक रन पहले ही आउट हो गए. रोहित 144 गेंदों पर 49 रन ही बना सके. बेन स्टॉक्स ने उन्हें lbw कर दिया. 50 ओवर में भारत का स्कोर अब 121 रन है.
रोहित शर्मा का शानदार फॉर्म जारी है. वह अर्धशतक से बस 2 रन दूर हैं. उनके साथ पंत 32 रनों की पार्टनरशिप कर चुके हैं. 48 ओवर के बाद भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए हैं.
चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत ने शतक लगा दिया है. रोहित के चौके के साथ ही भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है. वहीं रोहित शर्मा का अर्धशतक पूरा होने वाला है. उनके साथ क्रीज पर ऋषभ पंत की शुरुआत अच्छी हुई है. दोनों बहुत ही संभलकर खेल रहे हैं. भारत अभी भी इंग्लैंड से 105 रन पीछे है.
लंच के बाद भारत की पहली पारी शुरू हो गई है. 40 ओवर में भारत का स्कोर 85 पर पहुंच गया है. अभी भी भारत इंग्लैंड से 120 रन पीछे हैं. रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत क्रीज पर हैं.
भारत को चौथा झटका लग गया है. रहाणे 45 गेंद पर 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. ये जेम्स एंडरसन का दूसरा विकेट है. इसके अलावा बेन स्टोक्स और जैक लीच एक-एक विकेट ले चुके हैं. लंच तक भारत का स्कोर अब 4 विकेट के नुकसान पर 80 रन पर पहुंच गया है.
रोहित शर्मा टेस्ट मैच में अपने 13वें अर्धशतक से कुछ रन ही दूर हैं. 106 गेंदों में शर्मा ने 32 रन बना लिए हैं. 38 टेस्ट मैचों में शर्मा अब तक 12 अर्धशतक, 7 शतक और एक दोहराशतक लगा चुके हैं. टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर 212 रन का है.
भारत ने 35 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिए हैं. अभी भी भारत इंग्लैंड से 135 रन पीछे है. कोहली और रहाणे की जोड़ी क्रीज पर जम गई है. दोनों अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. रोहित ने 105 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 31 रन बनाए हैं.
भारतीय टीम ने 32 ओवर्स के बाद 55 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा और अजिंक्या रहाणे ने पारी को संभाल लिया है. रोहित 27 तो रहाणे 7 रन के स्कोर पर खेल रहे हैं. अब 146 रनों की ट्राइल बची है. गेंदबाजी की कमान बेन स्टोक्स और जैक लीक ने संभाल रखी है.
टीम इंडिया 30 ओवर्स के बाद 47 रन के स्कोर पर पहुंच गई है. रोहित शर्मा 26 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. वहीं रहाणे ने भी अपना खाता खोल लिया है. भारतीय टीम इंग्लैंड की टीम से 158 रन पीछे है. भारतीय टीम को अब एक मजबूत साझेदारी की जरूरत है.
28 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 43 रन हो गया है. विराट कोहली 0 रन पर आउट हो गए. कोहली के आउट होने के बाद अजिंक्या रहाणे मैदान पर बल्लेबाजी के लिए आए हैं. इस वक्त क्रीज पर रोहित शर्मा और रहाणे मौजूद हैं. टीम इंडिया अभी भी 162 रन पीछे चल रही है.
चेतेश्वर पुजारा के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा है. जैक लीच ने पुजारा को पवेलियन लौटा दिया. पुजारा ने 65 गेंद पर 17 रन बनाए. अब विराट कोहली क्रीज पर आ गए हैं. भारत का स्कोर अभी दो विकेट के नुकसान पर 40 रन पर पहुंच गया है.
टीम इंडिया इंग्लैंड से अभी 169 रन पीछे है. चेतेश्वर पुजारा (16) और रोहित शर्मा (18) क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ी बहुत ही संभलकर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 356 के पार पहुंच गया है. इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 205 रनों पर सिमेट गई थी.
भारत ने साल 2013 से अबतक कुल 39 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें से 12 मैच तीन दिन या उससे कम समय में खत्म हो गए. 11 मैच चार दिन तक चले और 16 मैच पांच दिन में खत्म हुए.
बेन स्टॉक्स की गेंद पर रोहित शर्मा ने लगातार दो फुल टॉस खेली है. फुल टॉस का मतलब होता है जब गेंद बिना कोई टप्पा खाए सीधा ही बैट या विकेट पर लगे. टीम इंडिया का स्कोर अब 18 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 34 रन पर पहुंच गया है.
भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रही और अगर विराट कोहली की टीम ये अंतिम टेस्ट जीत लेती है या ड्रॉ भी करा लेती है तो भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई कर जाएगी. फिर जून में लार्ड्स में होने वाले फाइनल में जगह बना लेगी जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा.
दूसरे दिन का पहला सेशन शुरू हो गया है. 15 ओवर में टीम इंडिया ने 27 रन बना लिए हैं. चेतेश्वर पुजारा 46 गेंदों पर एक चौके की मदद से 15 रन और रोहित शर्मा 42 गेंदों पर एक चौके के सहारे 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
चौथे टेस्ट मैच का दूसरा दिन शुरू हो गया है. चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन गेंदबाजी कर रहे हैं. अभी भारतीय टीम इंग्लैंड से 181 रन पीछे है.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को इंग्लैंड की पहली पारी 205 रनों पर सिमेट दी. भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 24 रन बना लिए हैं और वह अभी 181 रन पीछे है. स्टंप्स तक चेतेश्वर पुजारा 36 गेंदों पर एक चौके की मदद से 15 रन और रोहित शर्मा 34 गेंदों पर एक चौके के सहारे आठ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने एक भी रन लुटाए बिना एक विकेट लिया.
टी ब्रेक तक इंग्लैंड ने 144 रन का स्कोर बना लिया है. भारत ने इंग्लैंड के पांच विकेट चटकाए हैं. पहले सेशन में भारत ने तीन और दूसरे सेशन में दो विकेट लिए. अभी डैनियल लॉरेंस (15) और ओली पोप (21) क्रीज पर हैं. ईशांत शर्मा और आर अश्विन को एक भी विकेट नहीं मिला.
इग्लैंड ने पहली पारी के 54 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 136 रन बना लिए हैं. डैनियल लॉरेंस (10) और ओली पोप (19) क्रीज पर जमे हुए हैं. वॉशिंगटन सुंदर ने एक और मोहम्मद सिराज-अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए हैं.
अर्धशतक जड़कर बेन स्टोक्स पवेलियन लौट गए हैं. वॉशिंगटन सुंदर ने उन्हें lbw कर दिया है. स्टोक्स ने 121 गेंदों पर 55 रन बनाए. टीम का स्कोर 46.4 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 121 रन हो गया है. अब डैनियल लॉरेंस क्रीज पर आए हैं.
शुरुआती झटके के बाद इंग्लैंड संभल गया है. बेन स्टोक्स ने अर्धशतक जड़ दिया है. चौथे टेस्ट मैच का ये पहला अर्धशतक है. वहीं टीम का स्कोर 114 रन के पार चला गया है. भारत की तरफ से आर अश्विन ने आठ ओवर में सबसे कम 13 रन दिए हैं.
टीम इंग्लैंड ने 40 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए हैं. बेन स्टोक्स (40) और ओली पोप (9) क्रीज पर जमे हुए हैं. मोहम्मद सिराज ने 12 ओवर में सबसे ज्यादा 34 रन दिए हैं.
मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के चारों खाने चित कर दिए. दोनों ने जैक क्रॉली (9), डोमिनिक सिबली (2), जॉनी बेयरस्टो (28), जो रूट (5) को क्रीज से बाहर कर दिया. अभी बेन स्टोक्स और ओली पोप क्रीज पर मौजूद हैं. 32 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 86 रन पर पहुंच गया है.
जॉनी बेयरस्टो के आउट होते ही टीम इंग्लैंड के चारों खाने चित हो गए. बेयरस्टो 62 गेंद पर 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 78 रन हो गया है. ये सिराज का दूसरा विकेट है. अब ओली पोप क्रीज पर आए हैं.
लंच के बाद मैच फिर शुरू हो गया है. 26वें ओवर में आर अश्विन गेंदबाजी के लिए आए. अग्रेंजी टीम इस ओवर में एक रन ही बना सकी. बेन स्टोक्स (25) और जॉनी बेयरस्टो (28) रनों के स्कोर पर खेल रहे हैं.
25 ओवर के बाद टीम का स्कोर तीन विकेट खोकर 74 रन हो गया है. अब लंच हो गया है. बेन स्टोक्स (24) और जॉनी बेयरस्टो (28) रनों के स्कोर पर खेल रहे हैं. रविचंद्रन अश्विन ने 3 ओवर में 7 रन दिए हैं.
टीम इंडिया को बड़ा विकेट मिला है. कप्तान जो रूट को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन लौटा दिया है. रूट ने 9 गेंद खेली और 5 रन बनाए. इसके बाद सिराज ने उन्हें lbw कर दिया. इंग्लैंड का स्कोर पर 12.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 30 रन है.
12 ओवर के खेल में इंग्लैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 30 रन बना लिए हैं. कप्तान जो रूट (5) और जॉनी बेयरस्टो (10) क्रीज पर हैं. अक्षर पटेल ने चार ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट लिए हैं. ईशांत और सिराज ने क्रमश: 9 और 7 रन दिए.
10 ओवर के खेल में इंग्लैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 22 रन बना लिए हैं. कप्तान जो रूट और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर हैं. अक्षर पटेल इंग्लैंड के दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेज चुके हैं. पटेल ने तीन ओवर में 6 रन दिए हैं.
जैक क्रॉली के आउट होने के बाद अब कप्तान जो रूट क्रीज पर आए हैं. उनके साथ जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर हैं. 8.2 ओवर तक दोनों खिलाड़ी अभी तक अपना खाता नहीं खोल पाए हैं.
टीम इंडिया को दूसरी बड़ी कामयाबी मिली है. जैक क्रॉली भी नौ रन बनाकर लौट गए. ये कामयाबी भी अक्षर पटेल ने दिलाई है. आठवें ओवर में पटेल की गेंद पर मोहम्मद सिराज ने क्रॉली के शॉट को कैच पकड़ लिया. अब इंग्लैंड का स्कोर 7.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 15 रन है.
टीम इंडिया को पहली कामयाबी मिली है. छठे ओवर की पहली गेंद पर ही डोम सिबली पवेलियन लौट गए. अक्षर पटेल ने अपनी पहली गेंद पर ही सिबली को बोल्ड कर दिया. अब सिबली के बाद जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर आए हैं. इंग्लैंड का स्कोर 10 रन पर ही है.
पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच ओवर में इंग्लैंड ने 10 रन बना लिए हैं. जैक क्रॉली (4) और डोम सिबली (2) क्रीज पर हैं. ईशांत शर्मा ने तीन ओवर में तीन रन दिए और सिराज ने दो ओवर में तीन रन दिए हैं.
टॉस जीतकर इंग्लैंड टीम पहले बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतर गई है. डोम सिबली और जैक क्रॉली पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं ईशांत शर्मा पहले ओवर की गेंदबाजी कर रहे हैं.
इंग्लैंड ने अपनी टीम में दो बदलाव किया है. मेहमान टीम ने जोफरा आर्चर और स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह डैन लॉरेंस और डॉम बेस को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज ने ली. बुमराह व्यक्तिगत कारणों से टीम से बाहर हैं.
जो रूट (कप्तान), डोम सिबली, जैक क्रॉली, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, ओली पोप, डैन लॉरेंस, बेन फोक्स, जैक लीच, डोमिनिक बेस, जेम्स एंडरसन.
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज.
सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीत लिया है. उन्होंने पहले बैंटिंग चुनी है और टीम इंडिया को गेंदबाजी का ऑफर दिया है.
इंग्लैंड की टीम के लिए इस मैच में अधिक कुछ दांव पर नहीं लगा है. टीम इस मैच में जीत के साथ सीरीज ड्रॉ कराके अपनी प्रतिष्ठा बचाना चाहेगी लेकिन भारत के लिए काफी कुछ दांव पर लगा है. आंकड़ों के हिसाब से भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान होने के बावजूद कोहली ने स्वीकार किया है कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की प्रतियोगिताओं के संदर्भ में अपने पूर्ववर्ती महेंद्र सिंह धोनी जैसी सफलता नहीं मिली है.
बैकग्राउंड
IND vs ENG Score Live, 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. आज तीसरा दिन है. दूसरे दिन पंत ने 101 रन बनाए. भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट पर 294 रन बनाए. पहले भारत एक समय इंग्लैंड के पहली पारी के 205 रन के स्कोर तक पहुंचने के लिए भी संघर्ष कर रहा था लेकिन अब वह मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की स्पिनरों की मददगार पिच पर 89 रन की बढ़त लेकर मजबूत स्थिति में पहुंच गया है.
पंत और सुंदर ने यह साझेदारी तब निभायी जबकि भारत के अपने चोटी के तीन बल्लेबाजों चेतेश्वर पुजारा (17), कप्तान विराट कोहली (शून्य) और अजिंक्य रहाणे (27) के विकेट सुबह के सत्र में गंवा दिए थे जबकि रोहित शर्मा (49) अर्धशतक से चूक गए थे. पहले दो सत्र इंग्लैंड के नाम रहे लेकिन पंत और सुंदर ने तीसरा सत्र ही नहीं दूसरा दिन भी भारत के नाम कर दिया. तीसरे सत्र में भारत ने 141 रन जोड़े और केवल एक विकेट गंवाया.
पंत ने अपनी पारी में 118 गेंदों का सामना किया. 13 चौके और दो छक्के लगाए. उन्होंने शुरू में सतर्कता बरती और इस बीच जो रूट पर लगाया उनका छक्का उनकी बल्लेबाजी शैली के अनुरूप रहा. पंत ने पहले 50 रन 82 गेंदों में पूरे किये थे लेकिन इसके बाद शतक तक पहुंचने के लिए उन्होंने केवल 33 गेंदें खेली.
इंग्लैंड ने 80 ओवर पूरे होते ही नयी गेंद ली और लग रहा था कि पंत को इसी का इंतजार था. उन्होंने जेम्स एंडरसन पर लगातार दो चौके जड़कर इसका जश्न मनाया. इसी गेंदबाज के अगले ओवर में रिवर्स स्वीप से लगाये गये चौके से उन्होंने दिखाया कि वह जोखिम लेने से घबराते नहीं हैं. यह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज दर्शनीय अंदाज में अपने तीसरे टेस्ट शतक तक पहुंचा. उन्होंने रूट पर छक्का लगाकर यह उपलब्धि हासिल की, लेकिन इसके तुरंत बाद एंडरसन की गेंद पर मिडविकेट पर कैच दे बैठे.
सुंदर ने शुरू से उनका पूरा साथ दिया. नयी गेंद आने के बाद उन्होंने भी बेन स्टोक्स पर दो चौके जड़कर जश्न में अपनी भागीदारी की और फिर जल्द ही अपना तीसरा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने अपना विकेट बचाये रखा और वह शनिवार को अक्षर पटेल (नाबाद 11) के साथ मिलकर भारत को अधिक से अधिक रन की बढ़त दिलाने की कोशिश करेंगे. भारत ने सुबह बिना किसी नुकसान के 24 रन से आगे खेलना शुरू किया तथा पहले सत्र में 56 रन जोड़े और तीन विकेट गंवाए. दूसरे सत्र में रोहित और रविचंद्रन अश्विन पवेलियन लौटे लेकिन इस बीच भारत के खाते में 73 रन जुड़े.
ये भी पढ़ें-
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -