IND vs ENG 4th Test Day 1 Highlights: रूट ने बचाई इंग्लैंड की नैया, भारत के लिए भी दिन अच्छा रहा
IND Vs ENG 4th Test Day 1 Highlights: इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाए है. रूट शतक बनाकर नाबाद हैं.
चौथे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 302 रन है. हालांकि इंग्लैंड ने अच्छी रिकवरी की है. इंग्लैंड ने लंच तक 5 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए थे. लेकिन रूट ने शतक लगाकर इंग्लैंड को संभाल लिया. फोक्स ने भी 47 रन बनाकर अच्छा योगदान दिया. दिन का खेल खत्म होने तक रूट 106 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की ओर से डेब्यू कर रहे आकाशदीप ने 3 विकेट हासिल किए. सिराज को दो, जबकि अश्विन और जडेजा को 1-1 विकेट मिला.
जो रूट का शतक हो गया है. रूट ने इंग्लैंड की पारी को संभाला और शतक जड़ा. 219 गेंद पर रूट ने शतक जड़ा है. इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 279 रन है.
इंग्लैंड के विकेट भले ही लगातार गिरते जा रहे हैं, लेकिन जो रूट एक छोर पर मजबूती के साथ डटे हुए हैं. 78 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 256 रन है. जो रूट 86 रन बनाकर शतक की ओर आगे बढ़ रहे हैं.
भारतीय टीम को सातवीं कामयाबी मिल गई है. मोहम्मद सिराज ने टॉम हॉर्टली को बोल्ड आउट किया. टॉम हॉर्टली ने 26 गेंदों पर 13 रन बनाए. अब इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट पर 245 रन है. इंग्लैंड के लिए जो रूट और ओली रॉबिनसन क्रीज पर हैं.
इंग्लैंड का स्कोर 75 ओवर के बाद 6 विकेट पर 241 रन है. जो रूट 197 गेंदों पर 82 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके जड़े हैं. वहीं, टॉम हॉर्टली 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं.भारत के लिए आकाश दीप ने 3 विकेट झटके हैं. मोहम्मद सिराज को 2 कामयाबी मिली है. रवीन्द्र जडेजा और रवि अश्विन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया है.
जो रूट तेजी के साथ शतक की ओर आगे बढ़ रहे हैं. इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 240 रन है. रूट 82 रन बनाकर खेल रहे हैं. 73 ओवर का खेल पूरा हो चुका है.
इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड का एक और विकेट गिर गया है. इंग्लैंड ने 225 के स्कोर पर छठा विकेट गंवाया है. फोक्स 47 रन बनाकर सिराज का शिकार बने. रूट हालांकि 76 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
इंग्लैंड का स्कोर 200 के पार हो गया. जो रूट और फोक्स संभलकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 208 रन है. 66 ओवर का खेल हो चुका है. रूट 74 और फोक्स 31 रन बनाकर खेल रहे हैं.
आखिरी सेशन शुरू हो गया है. इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट क्रीज पर आए हैं. इंग्लैंड 198 पर 5 विकेट के नुकसान से आगे पारी बढ़ाएगी. फोक्स 28 रन बनाकर रूट का साथ दे रहे हैं.
112 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड की पारी संभल गई है. जो रूट ने इंग्लैंड की पारी को संभाला है. टी ब्रेक होने तक इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 198 रन है. रूट 67 रन बनाकर खेल रहे हैं. फोक्स ने 28 रन बनाकर रूट का बेहतरीन तरीके से साथ दिया है. पहले दिन का आखिरी सेशन दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है.
इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 180 रन हो गया है. जो रूट 53 और बेन फोक्स 25 रनों पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 71 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इस सेशन में अब तक इंग्लैंड का कोई विकेट नहीं गिरा है.
112 रनों पर पांच विकेट गिरने के बाद जो रूट और बेन फोक्स ने पैर जमा लिए हैं. दोनों के बीच 66 रनों की साझेदारी हो चुकी है. जो रूट 51 और बेन फोक्स 25 रन पर खेल रहे हैं. इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 178 रन है.
जो रूट ने चार चौकों की मदद से अर्धशतक जड़ दिया है. वहीं बेन फोक्स 82 गेंद में दो चौकों के साथ 24 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 152 गेंदों में 64 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 176 रन है.
इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 170 रन हो गया है. जो रूट 48 और बेन फोक्स 22 रनों पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 137 गेंद में 58 रनों की साझेदारी हो चुकी है. दूसरे सेशन में अभी तक इंग्लैंड ने कोई विकेट नहीं गंवाया है.
जो रूट और बेन फोक्स के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो गई है. दोनों छठे विकेट के लिए 125 गेंदों में 53 रन जोड़ चुके हैं. इंग्लैंड का स्कोर पाचं विकेट पर 165 रन हो गया है. रूट चार चौकों की मदद से 47 और फोक्स एक चौके के साथ 18 रन पर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 156 रन हो गया है. जो रूट और बेन फोक्स के बीच छठे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी हो चुकी है. रूट 41 और फोक्स 14 रन पर खेल रहे हैं.
112 रनों पर पांच विकेट गिरने के बाद जो रूट और बेन फोक्स ने पैर जमा लिए हैं. दोनों के बीच 39 रनों की साझेदारी हो चुकी है. जो रूट 41 और बेन फोक्स 14 रन पर खेल रहे हैं. इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 151 रन है.
इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 146 रन हो गया है. जो रूट 40 और बेन फोक्स 10 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 87 गेंद में 35 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 137 रन हो गया है. जो रूट और बेन फोक्स के बीच छठे विकेट के लिए 26 रनों की साझेदारी हो चुकी है. रूट 33 और फोक्स 09 रन पर खेल रहे हैं.
112 रनों पर पांच विकेट गिरने के बाद जो रूट और बेन फोक्स संयम से खेल रहे हैं. दोनों के बीच 59 गेंद में 23 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट 135 रन है. रूट 32 और फोक्स सात रन पर हैं.
जो रूट और बेन फोक्स इंग्लैंड की पारी को संभालने की कोशिश में जुटे हैं. दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 17 रनों की साझेदारी हो चुकी है. रूट 27 और फोक्स छह रन पर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 124 रन हो गया है. जो रूट 22 और बेन फोक्स छह रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अब तक 12 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इंग्लैंड ने पहले सेशन में ही पांच विकेट गंवा दिए थे.
इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 120 रन हो गया है. जो रूट 20 और बेन फोक्स चार रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अभी आठ रनों की साझेदारी हुई है. इंग्लैंड ने पहले सेशन में ही पांच विकेट गंवा दिए.
दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है. इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 114 रन है. जो रूट 16 और बेन फोक्स दो रन पर खेल रहे हैं. आकाश दीप के बाद भारतीय स्पिनर्स इंग्लैंड के लिए काल बने हैं.
लंच तक 112 रनों पर इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. भारत के लिए तीन विकेट आकाश दीप ने और एक-एक विकेट रविचंद्रन अश्विन व रवींद्र जडेजा ने झटका. इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली ने 42 गेंद में 42 और जॉनी बेयरस्टो ने 35 गेंद में 38 रन बनाए. वहीं बेन डकेट 11 और ओली पोप शून्य पर आउट हुए. इस तरह भारतीय टीम के नाम पहला सेशन रहा.
रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई है. अश्विन ने तूफानी बैटिंग कर रहे जॉनी बेयरस्टो को LBW आउट किया. वह 35 गेंद में 4 चौके और एक छक्के के साथ 38 रन बनाकर आउट हुए. अब जो रूट के साथ कप्तान बेन स्टोक्स क्रीज पर हैं.
इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 100 रन हो गया है. अश्विन पर बेयरस्टो ने लेग साइड पर लंबा छक्का जड़ा. अन्ना के ओवर में कुल 11 रन आए. बेयरस्टो 31 गेंद में तीन चौके और एक छक्के के साथ 33 रन पर हैं. वहीं जो रूट एक चौके के साथ 12 रन पर हैं. दोनों के बीच 43 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
मोहम्मद सिराज के ओवर में 12 रन आए. जॉनी बेयरस्टो ने एक डबल लिया और दो चौके जड़े. इंग्लैंड का स्कोर अब तीन विकेट पर 83 रन हो गया है. बेयरस्टो 24 गेंद में 22 रनों पर पहुंच गए हैं. वहीं जो रूट छह रन पर हैं. दोनों के बीच 26 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 71 रन हो गया है. जो रूट 20 गेंद में पांच और जॉनी बेयरस्टो एक चौके के साथ 19 गेंद में 11 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 14 रनों की साझेदारी हुई है. भारत के लिए आकाश दीप ने तीन विकेट चटकाए.
अपने पहले टेस्ट में आकाश दीप ने तीन विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी है. इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 67 रन है. जो रूट और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर हैं.
13 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 60 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. टीम के लिए दो रूट 4 और जॉनी बेयरस्टो 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
डेब्यू टेस्ट खेल रहे आकाश दीप ने तीसरा विकेट चटका लिया है. इस बार आकाश ने शानदार पारी खेल रहे जैक क्रॉली को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. पारी के 12वें ओवर में इंग्लैंड को 57 रन के स्कोर पर तीसरा झटका लगा. 12 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 57/3 रन हो गया है.
इंग्लैंड ने 11 ओवर खत्म होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 50 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. इस दौरान जैक क्रॉली 37 और जो रूट 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड ने दूसरा विकेट ओली पोप के रूप में गंवा दिया. पारी के 10वें ओवर की चौथी गेंद पर आकाश दीप ने ओली पोप को चलता किया, जो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. आकाश ने ओवर की दूसरी गेंद पर बेन डकेट को चलता किया था.
इंग्लैंड को पहला झटका बने डकेट के रूप में लगा, जो 11 रन बनाकर आउट हुए. पारी के 10वें ओवर में आकाश दीप ने अपना पहला टेस्ट विकेट झटका.
इंग्लैंड ने 9 ओवर समाप्त होने के बाद बगैर कोई विकेट गंवाए 46 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. इस दौरान जैक क्रॉली ने 35 गेंदों में 34 और बेन डकेट ने 20 गेंदों में 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
8 ओवर के बाद इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए 39 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. टीम के लिए जैक क्रॉली ने 32 गेंदों में 32 और बेन डकेट ने 17 गेंदों में 6 रन बना लिए हैं. क्रॉली 5 चौके और 1 छक्का लगा चुके हैं.
पारी का सातवां ओवर लेकर मोहम्मद सिराज ने 19 खर्च कर दिए. जैक क्रॉली ने सिराज की आखिरी चार गेंदों पर लगातार 3 चौके और 1 छक्का लगाया. 7 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 37 रन हो गया है. इस दौरान क्रॉली 32 और डकेट 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड ने 6 ओवर के बाद बिना कोई विकेट गंवाए 18 रन बना लिए हैं. इस दौरान जैक क्रॉली 14 और बेन डकेट 3 रन पर खेल रहे हैं.
पांच ओवर खत्म होने के बाद इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 14 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. इस दौरान टीम के लिए जैक क्रॉली ने 10 और बेन डकेट ने 3 रन बना लिए हैं.
पारी का चौथा ओवर फेंक रहे आकाश दीप ने चौथी गेंद पर जैक क्रॉली को बोल्ड कर दिया, लेकिन अंपायर ने उसे नो बॉल करार दे दिया, जिसके बाद वो अपना पहला टेस्ट विकेट लेने से चूक गए. अब चार ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 9 रन हो गया है. जैक क्रॉली 5 और बेन डकेट 3 रन पर खेल रहे हैं.
सिराज ने भारतीय पारी का तीसरा ओवर फेंका, जिसमें उन्होंने 3 रन खर्चे. अब इंग्लैंड का स्कोर बिना विकेट गंवाए 5 रन हो गया है. जैक क्रॉली 3 और बने डकेट 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
दो ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 2 रन हो गया है. डेब्यू मुकाबला खेल रहे आकाश ने भारत के लिए दूसरा ओवर फेंका, जिसमें उन्होंने 2 रन खर्चे. इंग्लैंड के बेन डकेट और जैक क्रॉली 1-1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत के लिए पहला ओवर लेकर मोहम्मद सिराज ने मेडन ओवर के साथ मुकाबले की शुरुआत की. जैक क्रॉली ने सिराज की सभी 6 गेंदों का सामना किया, जिसमें वो कोई रन नहीं बना सके.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड की तरफ जैक क्रॉली और बेन डकेट ओपनिंग पर आए हैं. भारत के लिए सिराज ने गेंदबाज़ी की शुरुआत की.
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन.
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
आकाश दीप ने रांची टेस्ट के ज़रिए भारत के लिए डेब्यू किया. बुमराह की गैरमौजूदगी में आकाश को भारतीय टीम में जगह मिली. आकाश को हेड कोच राहुल द्रविड़ ने टेस्ट कैप सौंपी.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको भारत और इंग्लैंड के बीच रांची टेस्ट मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे.
बैकग्राउंड
India vs England 4th Test: अब से कुछ देर में भारत और इंग्लैंड के बीच रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. सुबह 9 बजे इस मैच का टॉस होगा, वहीं साढ़े 9 बजे मैच की शुरुआत होगी. टीम इंडिया पांच मैचों की इस सीरीज में 2-1 से आगे है. ऐसे में आज रोहित ब्रिगेड सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं इंग्लैंड की नजरें सीरीज में बने रहने पर रहेंगी.
इंग्लैंड ने जीत के साथ की थी शुरुआत
बता दें कि इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ खेली जा रही सीरीज़ की शुरुआत जीत के साथ की थी. पांच मैचों की सीरीज़ का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला गया था, जिसमें मेहमान इंग्लैंड ने 28 रन से जीता था. हालांकि, इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने विशाखापटनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में 106 रनों की शानदार जीत हासिल कर सीरीज 1-1 से बराबर की और इसके बाद राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 434 रनों की बड़ी शिकस्त दी और सीरीज़ में 2-1 की बढ़त बना ली.
जसप्रीत बुमराह के बिना उतरेगी टीम इंडिया
रांची टेस्ट में टीम इंडिया उपकप्तान और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना ही मैदान पर उतरेगी. उन्हें इस टेस्ट मैच में आराम दिया गया है. वहीं केएल राहुल भी पूरी तरह से फिट नहीं होने के चलते इस टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में रजत पाटीदार को एक और मौका मिलने की उम्मीद है.
स्पिनर्स की मददगार हो सकती है पिच
रांची की पिच हमेशा से स्पिन फ्रेंडली रही है. ऐसे में इस टेस्ट में टर्निंग ट्रैक देखने को मिल सकता है. इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में शोएब बशीर और टॉम हार्टले के रूप में दो स्पिनर को जगह दी है. वहीं जो रूट तीसरे स्पिनर की भूमिका अदा करेंगे. वहीं भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव का खेलना तय है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -