IND Vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में आज से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा. दुनिया के नंबर टू गेंदबाज आर अश्विन का चौथे टेस्ट में भी टीम में जगह मिलना तय नहीं है. टीम इंडिया की ओर से कहा गया है कि अश्विन को प्लेइंग 11 में शामिल करने का फैसला मैच से ठीक पहले किया जाएगा.


भारतीय टीम ने जानकारी दी है कि रवींद्र जडेजा पूरी तरह से फिट हैं. पिछले तीन मैचों की तरह से जडेजा का ओवल टेस्ट में खेलना भी लगभग तय है. गेंदबाजी कोच अरुण ने कहा, "जडेजा का जो स्कैन किया गया है वो आम एहतियात स्कैन है. उन्होंने अस्पताल की ड्रेस पहनकर फोटो ली, जिससे यह बड़ा मामला दिखा. जडेजा फिट हैं."


अरुण ने जडेजा और अश्विन को साथ में खेलाने की संभावना से इंकार नहीं किया. उन्होंने कहा कि टीम मैनजमेंट पिच देखेगी और फिर कोई फैसला लेगी. अरुण ने कहा, "यह वातावरण पर और अन्य चीजों पर निर्भर करता है. इसमें कोई शक नहीं कि अश्विन सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं. लेकिन दुर्भाग्यवश उन्होंने अबतक इस सीरीज में कोई मैच नहीं खेला है. लेकिन अगर कोई मौका बनता है और फिटनेस की बात नहीं आती है तो यह दोनों खेलेंगे."


जडेजा पर दिखाया जा रहा है अधिक भरोसा


इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि रवींद्र जडेजा के स्थान पर आर अश्विन को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है. लेकिन अब इस बात की संभावना बेहद कम नज़र आ रही है. रवींद्र जडेजा ने बतौर बल्लेबाज सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है और इसलिए कप्तान विराट कोहली उन पर अश्विन की बजाए अधिक भरोसा दिखा रहे हैं.


विराट कोहली हालांकि पहले ही साफ कर चुके हैं कि टीम इंडिया ओवल टेस्ट में भी पांच गेंदबाजों के साथ ही मैदान में उतरेगी. विराट कोहली का कहना है कि वह टेस्ट मैच को जीतने के इरादे से उतरते हैं और विरोधी टीम के 20 विकेट चटकाने के लिए टीम में पांच गेंदबाज होने जरूरी हैं. 


IND vs ENG: अश्विन के अभी तक नहीं खेलने पर मोईन अली बोले- मैं जडेजा को हमेशा अपनी टीम में रखता