IND Vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच आज से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले की शुरुआत होने जा रही है. लीड्स टेस्ट में करारी हार का झेलने के बाद टीम इंडिया से ओवल में शानदार वापसी की उम्मीद की जा रही है. भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का मानना है कि भारत का प्रदर्शन आखिरी दो टेस्ट में बेहतर रहेगा. 


कार्तिक ने टीम इंडिया से ऑस्ट्रेलियाई दौरे जैसी वापसी की उम्मीद जताई है. कार्तिक ने कहा, "पिछली बार भारत 100 रन के भीतर ऑलआउट हुआ था तो उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन तरीके से वापसी की थी. इस हिसाब से उनका थोड़ा इतिहास रहा है कि वह गिर कर वापसी करते हैं. लीड्स की हार उन्हें अगले दो टेस्ट में बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगी."


दिनेश कार्तिक ने आगे कहा, "इसमें कोई शक नहीं कि लीड्स का अनुभव अच्छा नहीं रहा है. लेकिन भारतीयों में काफी अनुभव और क्वालिटी है जिससे वह वापसी कर सकते है."


कार्तिक ने दिया 2007 की जीत का उदाहरण


कार्तिक ने 2007 में इंग्लैंड दौरे पर मिली जीत का उदाहरण दिया है. कार्तिक ने कहा, "जब भारत ने 2007 में इंग्लैंड में सीरीज जीती थी तो अनिल कुंबले हमारे एकमात्र बल्लेबाज थे जिन्होंने सीरीज में शतक लगाया था. लेकिन पांच अर्धशतक भी थे जिसमें महेंद्र सिंह धोनी और मेरे 90 रन थे."


कार्तिक ने मिडिल ऑर्डर का बचाव किया है. उन्होंने कहा, "विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे भारत के तीन सबसे ज्यादा अनुभवी बल्लेबाज हैं और पांच मैचों में इन्होंने सिर्फ एक बार अर्धशतक लगाया है. लेकिन द ओवल से अच्छे रन बनाने के लिए कोई ग्राउंड हो सकता है क्या?"


बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. 


IND Vs ENG: ओवल टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में हुआ बड़ा बदलाव, मोईन अली को बनाया गया उपकप्तान