चेन्नई: लोकेश राहुल (199) के बाद करुण नायर (नाबाद 122) के शतकीय योगदान की बदौलत भारत ने एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे पांचवें टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को भोजनकाल तक पांच विकेट खोकर 463 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम अब इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर 477 रन से सिर्फ 14 रन पीछे रह गई है.



 



भोजनकाल पर नायर के साथ रविचंद्रन अश्विन नौ रन बनाकर नाबाद हैं.



 



भारत ने दिन का पहले सत्र में मुरली विजय (29) का एक विकेट गंवाया. मुरली पिछले दिन के स्कोर चार विकेट पर 291 रनों में 44 रन और जोड़ने के बाद 435 के कुल योग पर लियाम डॉसन की गेंद पर पगाबाधा करार दिए गए.



 



मुरली के चोटिल होने के चलते राहुल के साथ पारी शुरू करने वाले पार्थिव पटेल (71) ने पहले विकेट के लिए 152 रनों की साझेदारी की, जो पिछली 32 पारियों में भारत के सलामी जोड़ी की पहली शतकीय साझेदारी रही.



 



चेतेश्वर पुजारा (16) और कप्तान विराट कोहली (15) हालांकि खास योगदान नहीं दे सके और छोटी-छोटी साझेदारियां कर पवेलियन लौट गए.



 



इंग्लैंड के लिए अब तक स्टुअर्ट ब्रॉड, मोइन अली, आदिल राशिद, लियाम डॉसन और बेनस्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया है.



 



इंग्लैंड ने पहली पारी में मोइन (146), जोए रूट (88), जॉनी बेयरस्टो (49), डॉसन (नाबाद 66) और राशिद (60) की बदौलत 477 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया.



 



पांच मैचों की श्रृंखला का यह आखिरी टेस्ट है. भारत ने पहले ही श्रृंखला 3-0 से बढ़त ले रखी है.