India Vs England: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ी राहत मिली है. इंडिया के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पूरी तरह से फिट हैं और वह आखिरी मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. रोहित शर्मा के खेलने को लेकर हालांकि सवालिया निशान बना हुआ है. 


ओवल टेस्ट के दौरान चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे. मैच के तीसरे दिन रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा चोटिल हुए थे. चेतेश्वर पुजारा का टखना रन लेते हुए चोटिल हुआ था, जबकि रोहित शर्मा के पैरों पर गेंद लगने की वजह से निशान पड़ गए थे. इन दोनों खिलाड़ियों ने फील्डिंग करने मैदान पर नहीं उतरे थे.


टीम मैनेजमेंट ने दोनों खिलाड़ियों का स्कैन भी करवाया. अब सामने आई जानकारी के मुताबिक चेतेश्वर पुजारा को आखिरी टेस्ट में खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया गया है. चूंकि पूजारा ने तीसरे और चौथे टेस्ट में अर्धशतक लगाए हैं इसलिए उनके फॉर्म को लेकर भी अब ज्यादा सवाल नहीं खड़े रहे हैं.


रोहित शर्मा की चोट पर बनी हुई है नज़र


रोहित शर्मा की चोट पर टीम मैनेजमेंट ने नज़र बना रखी है. टीम की ओर से रोहित शर्मा की चोट पर आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. टीम मैनेजमेंट हर हाल में रोहित शर्मा को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनते हुए देखना चाहता है.


अगर रोहित शर्मा फिट नहीं होते हैं तो मयंक अग्रवाल की टीम में वापसी हो सकती है. ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर मयंक अग्रवाल केएल राहुल का साथ देंगे. रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा के खेलने की स्थिति में अंजिक्य रहाणे को पांचवें टेस्ट से बाहर बैठना पड़ सकता है. 


IPL 2021: मैदान पर फैंस को एंट्री मिलना तय, बीसीसीआई और यूएई सरकार के बीच बनी सहमति