IND vs ENG 5th Test Day 2 Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म, भारतीय बल्लेबाजों ने निकाला अंग्रेजों का दम
IND vs ENG 5th Test: पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. इंग्लैंड के 218 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने 8 विकेट खोकर 473 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया की बढ़त 255 रनों की हो गई है.
India vs England 5th Test, Dharamsala: धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट पर भी टीम इंडिया ने शिकंजा कस दिया है. इंग्लैंड की पहली पारी में बनाए गए 218 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट खोकर 473 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया की बढ़त 255 रनों की हो गई है. स्टम्प्स के समय जसप्रीत बुमराह 55 गेंद में दो चौकों की मदद से 19 और कुलदीप यादव 55 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 27 रनों पर नाबाद लौटे. भारत के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतक जड़े. वहीं इंग्लैंड के लिए ऑफ स्पिनर शोएब बशीर ने चार विकेट झटके.
भारत के टॉप पांच बल्लेबाजों ने बनाए 50 प्लस स्कोर
पाचंवें टेस्ट में भारत के टॉप पांच बल्लेबाजों ने 50 से ज्यादा रन बनाए. इसमें रोहित शर्मा ने 103 और शुभमन गिल ने 110 रनों की पारी खेली. वहीं यशस्वी जायसवाल ने 57, डेब्यूमैन देवदत्त पडिकक्ल ने 65 और सरफराज खान ने 56 रनों की पारी खेली. टेस्ट क्रिकेट में पिछले 15 सालों में पहली बार भारत के टॉप पांच बल्लेबाजों ने 50 से ज्यादा रन बनाए हैं.
सरफराज और पडिक्कल के बीच 97 रनों की साझेदारी
रोहित 162 गेंदों में 13 चौके और 3 छक्कों के साथ 103 रन बनाकर आउट हुए. वहीं शुभमन गिल 150 गेंदों में 110 रन बनाकर पवेलियन लौटे. गिल ने 12 चौके और 5 छक्के जड़े. इन दोनों के आउट होने के बाद सरफराज खान और पहला टेस्ट खेल रहे देवदत्त पडिक्कल ने मोर्चा संभाला. दोनों ने 97 रनों की साझेदारी की. सरफराज ने 60 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके और एक छक्का लगाया. वहीं पडिक्कल 103 गेंदों में 65 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया. वहीं रविचंद्रन अश्विन अपने 100वें टेस्ट में शून्य पर आउट हुए.
बुमराह और कुलदीप ने भी अंग्रेजों को छकाया
428 रनों पर 8 विकेट गिरने के बाद कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने भी अंग्रेजों को छकाया. दोनों 9वें विकेट के लिए 108 गेंद में 45 रनों की साझेदारी कर चुके हैं. ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया आज ही ऑलआउट हो जाएगी, लेकिन बुमराह और कुलदीप ने ऐसा नहीं होने दिया. इन दोनों ने इंग्लैंड के स्पिनर्स के साथ-साथ तेज गेंदबाजों को भी छका दिया.
यह भी पढ़ें-