India Vs England: भारतीय खिलाड़ियों की कोरोना वायरस रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इंग्लैंड के साथ पांचवां टेस्ट पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक ही खेला जाएगा. शुक्रवार को खेले जाने वाले इस मुकाबले में हालांकि टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव देखने को मिल सकता है. भारतीय टीम आखिरी टेस्ट से जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला कर सकती है और उनके स्थान पर मोहम्मद शमी की प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती है.


भारतीय टीम की ओर से ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह को आराम देने पर गंभीरता से विचार कर रहा है. जसप्रीत बुमराह इस सीरीज के पहले चारों मैचों का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने तेज गेंदबाज होने के बावजूद सबसे ज्यादा ओवर डाले हैं.


शमी ने लिए हैं 11 विकेट


जसप्रीत बुमराह के स्थान पर मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 में जगह दी जाएगी. मोहम्मद शमी ने पहले तीन मैचों में 11 विकेट हासिल किए हैं. चोटिल होने की वजह से मोहम्मद शमी ओवल टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाए थे. मोहम्मद शमी हालांकि अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और टीम में उनकी वापसी की संभावना काफी अधिक है.


इससे पहले भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट पर उस वक्त खतरे के बादल मंडराने लगे थे जब टीम इंडिया के सहायक फिजियो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद भारत के सभी खिलाड़ियों की ट्रेनिंग को कैंसिल कर दिया गया और कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल भेजे गए. सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मैच के तय कार्यक्रम के मुताबिक होने की संभावना बढ़ गई. 


Yuzvendra Chahal को टीम में जगह नहीं मिलने पर छलका पत्नी Dhanshree का दर्द, कहा- ये वक्त भी गुजर जाएगा