India Vs England: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोटिल होने की वजह से सीरीज के आखिरी टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे. ऑफ स्पिनर आर अश्विन जडेजा को प्लेइंग 11 में रिप्लेस करेंगे.
रविंद्र जडेजा की चोट के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रविंद्र जडेजा के टखने में परेशानी हुई है. टॉस से ठीक पहले जडेजा की चोट को लेकर टीम मैनेजमेंट की ओर से ज्यादा जानकारी दी जा सकती है.
जडेजा के चोटिल होने की वजह से हालांकि आर अश्विन को इस टेस्ट सीरीज में पहला मुकाबला खेलने का मौका मिलेगा. जडेजा को उनकी बल्लेबाजी की वजह से पहले चार टेस्ट मैचों में अश्विन के ऊपर प्राथमिकता मिली है. जडेजा हालांकि इस सीरीज में गेंद से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और सिर्फ तीन विकेट लेने में ही कामयाब हुए.
पांच गेंदबाजों के साथ उतरेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया मैनचेस्टर के मौसम को देखते हुए एक बार फिर से पांच गेंदबाजों पर ही भरोसा जता सकती है. अश्विन के अलावा टीम में चार तेज गेंदबाजों को जगह मिलना तय है. शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव ने चौथे टेस्ट में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है इसलिए दोनों खिलाड़ियों का खेलना तय माना जा रहा है.
मोहम्मद सिराज ने भी पूरी सीरीज के दौरान अच्छी गेंदबाजी की है. सिराज को प्लेइंग 11 में जगह दी जाएगी. इसके अलावा टीम मैनेजमेंट बुमराह को आराम देने पर विचार कर रहा है. बुमराह के स्थान पर मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया जा सकता है.
Lionel Messi ने हैट्रिक लगाकर रचा इतिहास, Pele का यह बड़ा रिकॉर्ड़ तोड़ा