India Vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज ने दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ा दिया है. खिलाड़ियों के बीच शुरू हुई नोंक-झोंक अब दर्शकों तक पहुंच गई है. इंग्लैंड के दर्शक भारतीय खिलाड़ियों को निशाने पर लेने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं दे रहे हैं. सामने आई जानकारी के मुताबिक टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के आउट होने पर इंग्लैंड की फैंस की टोली बार्मी आर्मी ने तंज कसा.
लॉर्ड्स टेस्ट से ही विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच छिड़ा विवाद बढ़ता जा रहा है. हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में अनुभवी गेंदबाज एंडरसन ने कप्तान कोहली को आउट करने में कामयाब रहे. इंग्लैंड के फैंस ने कोहली को आउट करने का जश्न अलग ही अंदाज में मनाया है. एंडरसन ने कोहली को आउट करते ही अपने करियर का 629वां विकेट भी ले लिया.
कोहली 17 गेदों में महज 7 रन ही बना सके. भारतीय कप्तान जब आउट हो कर पवेलियन लौट रहे थे उस दौरान, इंग्लैंड की फैंस की टोली बार्मी आर्मी को कप्तान कोहली के लिए गुड-बाए गाना गाते सुना गया. आउट हो कर लौट रहे कोहली के लिए बार्मी आर्मी को चिरियो, चिरियो गाते सुना गया जिसका मतलब होता है अलविदा?
लॉर्ड्स टेस्ट से छिड़ी जंग
यह सातवीं बार था जब एंडरसन ने टेस्ट मैच में कोहली को आउट किया. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एडरसन कोहली को लंबे प्रारूप में सबसे अधिक बार आउट करने वाले गेंदबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन के साथ जुड़ गए हैं.
बता दें कि इस पूरे विवाद की शुरुआत लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन से हुई थी. टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जेम्स एंडरसन पर कई बाउंसर फेंके थे. एंडरसन को यह बात अच्छी नहीं लगी और वह गुस्सा हो गए थे. इसके बाद विराट कोहली ने भी एंडरसन को निशाने पर लिया. एंडरसन भी अब भारतीय खिलाड़ियों को निशाने पर लेने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं दे रहे.
तीसरे टेस्ट के बाद कमेंट्री टीम से अलग होंगे दिनेश कार्तिक, KKR के लिए लिया है अहम फैसला