IND Vs ENG: क्या टीम इंडिया को मिलेगा ऋषभ पंत का रिप्लेमेंट? बीसीसीआई ने दिया यह जवाब
IND Vs ENG: ऋषभ पंत के अलावा टीम इंडिया के बैकअप विकेटकीपर साहा भी आइसोलेशन में है. लेकिन बीसीसीआई ने किसी और खिलाड़ी को इंग्लैंड नहीं भेजने का फैसला किया है.
IND Vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर ऋषभ पंत के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से टीम इंडिया मुश्किल में है. टीम के दूसरे विकेट रिद्धीमान साहा को भी आइसोलेशन में भेज दिया गया है. टीम इंडिया के पास अतिरिक्त विकेटकीपर नहीं होने के बावजूद बीसीसीआई ने किसी नए खिलाड़ी को इंग्लैंड भेजने से इंकार किया है.
टीम इंडिया के मुख्य विकेटकीपर ऋषभ पंत 8 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. पंत के अलावा टीम इंडिया के स्टाफ मेंबर दयानंद गिरानी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. साहा गिरानी के क्लोज कॉन्टैक्ट में होने की वजह से आइसोलेशन में भेजे गए हैं.
बीसीसीआई का मानना है कि ऋषभ पंत का आइसोलेशन पीरियड पूरा होने वाला है. चूंकि पंत में कोई गंभीर लक्षण नहीं था इसलिए किसी और खिलाड़ी को इंग्लैंड भेजे जाने की जरूरत नहीं है. बीसीसीआई ने कहा, ''हम अभी किसी भी खिलाड़ी को इंग्लैंड भेजने पर विचार नहीं कर रहे हैं.''
कोविड 19 प्रोटोकॉल हैं गंभीर समस्या
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पहले ही इंग्लैंड दौरे पर 20 खिलाड़ियों की बड़ी टीम भेजी गई है. इसके अलावा पांच रिजर्व खिलाड़ी भी टीम के साथ मौजूद हैं.
बता दें कि कोविड 19 प्रोटोकॉल के चलते किसी भी खिलाड़ी को इंग्लैंड भेजना आसान नहीं है. इंग्लैंड की सरकार ने इंडिया को रेड कैटेगरी में रखा है इसलिए किसी भी भारतीय को इंग्लैंड में बेहद ही कड़े क्वारंटीन से गुजरना पड़ता है.
बीसीसीआई को उम्मीद है कि 18 जुलाई को होने वाले कोविड टेस्ट में रिषभ पंत की रिपोर्ट नेगेटिव आ जाएगी. हालांकि रिषभ पंत 20 जुलाई से शुरू होने वाले प्रैक्टिस मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.
साहा का आइसोलेशन पीरियड भी 20 जुलाई तक पूरा नहीं होगा. साहा प्रैक्टिस मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. ऐसी में केएल राहुल प्रैक्टिस मैच में विकेटकीपर की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे.
Tokyo Olympic 2020: ओलंपिक खेलों पर कोरोना वायरस का साया, एक खिलाड़ी पाया गया पॉजिटिव