India vs England: बीसीसीआई ने नेशनल क्रिकेट अकेडमी (एनसीए) के नए हेड की नियुक्ति के लिए मंगलवार को एप्लिकेशन प्रॉसेस की शुरुआत कर दी है. वर्तमान में राहुल द्रविड़ एनसीए के हेड हैं. हालांकि जानकारी के अनुसार बीसीसीआई द्रविड़ को सीनियर टीम के साथ बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी कर रही है. साथ ही ऐसी बातें भी सामने आ रही है कि टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच रवि शास्त्री टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस पद पर बने रहने के इच्छुक नहीं हैं. रवि शास्त्री का कार्यकाल इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद खत्म हो रहा है. उनका कार्यकाल आगे बढेगा या नहीं यह टीम के इंग्लैंड में और टी20 विश्व कप में प्रदर्शन पर निर्भर करता है. 


बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, बोर्ड के अधिकारी लॉर्ड्स टेस्ट के लिए लंदन में मौजूद कोच रवि शास्त्री और टीम के साथ बातचीत करेंगे. उसमें अगर रवि शास्त्री टी20 वर्ल्ड कप के बाद कोच पद छोड़ने की इच्छा जताते हैं तो इस पर विचार-विमर्श किया जा सकता है. हालांकि इन सब को लेकर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.


बीसीसीआई अध्यक्ष लॉर्ड्स टेस्ट में रहेंगे मौजूद  


बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, “बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान वहां मौजूद रहेंगे. साथ ही बीयरद के  सचिव जय शाह , ट्रेजरर अरुण धूमल और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी लंदन पहुंच सकते हैं. ये सभी लोग रवि शास्त्री और टीम इंडिया के साथ मीटिंग कर सकते हैं. इस मीटिंग में इंग्लैंड टूर के साथ साथ टीम इंडिया की आगामी योजनाओं को लेकर भी बातचीत  जा सकती है. इस मीटिंग में अगर शास्त्री कोच पद से हटने की इच्छा जताते हैं तो इस पर भी बात की जा सकती है."


राहुल द्रविड़ को माना जा रहा है टीम इंडिया के कोच पद का दावेदार 


राहुल द्रविड़ को रवि शास्त्री के बाद टीम इंडिया के कोच पद का प्रमुख दावेदार माना जा रहा है. द्रविड़ हाल ही में श्रीलंका दौरे पर गई भारत की एक अन्य टीम के कोच थे. हालांकि दौरे के बाद द्रविड़ ने कहा था कि, उन्होंने टीम इंडिया के फुल टाइम कोच की जिम्मेदारी को लेकर अब तक नहीं सोचा है.


यह भी पढ़ें 


Indian Hockey Team: पंजाब पहुंचे हॉकी टीम के खिलाड़ियों का ढोल नगाड़ों से हुआ स्वागत, अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था


जर्मनी के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल मैच से पहले कप्तान मनप्रीत ने कुछ ऐसे भरा था खिलाड़ियों में जोश