IND vs ENG 1st Test Day 3 Stumps: इंग्लैंड के नाम रहा तीसरा दिन, इंडिया ने 257 रनों पर गवाए छह विकेट
IND Vs ENG Chennai Test Live Score Update: चेपॉक टेस्ट का तीसरा दिन भी मेज़बान इंग्लैंड के नाम रहा. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने इंग्लैंड के 578 रनों के जवाब में 257 रनों पर छह विकेट गवा दिए.
LIVE
Background
IND Vs ENG 1st Test Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट का तीसरा दिन है. शुरुआती दो दिनों में इंग्लैंड ने मैच पर अपनी पकड़ बेहद मजबूत बना ली है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन के खेल का अंत होने तक 8 विकेट के नुकसान पर 555 रन बना लिए हैं. बेस 28 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि लीच 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह तीसरे दिन भी बल्लेबाजी करना जारी रखेगा.
इंग्लैंड ने दूसरे दिन तीन विकेट के नुकसान पर 263 रन से आगे खेलना शुरू किया था. स्टोक्स और रूट के बीच चौथे विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी हुई. स्टोक्स हालांकि अनलकी रहे और अपना शतक पूरा करने से चूक गए. स्टोक्स ने 82 रन की पारी खेली.
लेकिन रूट ने एक छोर को मजबूती से संभाले रखा और टेस्ट क्रिकेट में अपना पांचवां दोहरा शतक पूरा किया. जो रूट 218 रन बनाकर पवेलियन लौटे. ओली पोप ने 34 और बटलर ने 28 रन की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारियां खेली.
इशांत शर्मा ने हालांकि दो गेंदों पर बटलर और आर्चर को बोल्ड करके इंडिया को मैच में वापस लाने की कोशिश की. लेकिन बेस ने 28 रन की नाबाद पारी खेलकर दूसरे दिन कोई और विकेट नहीं गिरने दिया.
भारतीय गेंदबाजों को निराशाजनक प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा. अश्विन ने इस मैच में 50 ओवर गेंदबाजी की है और वह सिर्फ दो ही विकेट ले पाए हैं. नदीम को भी दो विकेट मिले हैं लेकिन उन्होंने 3.8 के इकॉनिमी रेट से रन खर्च किए हैं. बुमराह और इंशात को भी दो-दो विकेट मिले हैं. अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे सुंदर 26 ओवर में 98 रन खर्च कर चुके हैं.
तीसरे दिन इंग्लैंड की कोशिश अपने स्कोरबोर्ड में कम से कम 50 रन और जोड़ने पर हो सकती है. इंग्लैंड दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं करने के इरादे से मैदान पर दोबारा लौटेगा.