Video: Rohit Sharma के छक्के से घायल हुई स्टेडियम में बैठी बच्ची, ट्रीटमेंट के लिए तुरंत पहुंचा मेडिकल स्टाफ
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच ओवल में खेला गया. इस मुकाबले के दौरान रोहित के शॉट से एक बच्ची घायल हो गई.
![Video: Rohit Sharma के छक्के से घायल हुई स्टेडियम में बैठी बच्ची, ट्रीटमेंट के लिए तुरंत पहुंचा मेडिकल स्टाफ India vs England child injured by Rohit Sharma shot in oval london 1st odi Video: Rohit Sharma के छक्के से घायल हुई स्टेडियम में बैठी बच्ची, ट्रीटमेंट के लिए तुरंत पहुंचा मेडिकल स्टाफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/13/1a6ea1c9610592935a26e19be92fc8231657707316_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rohit Sharma England vs India Oval London: भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के ओवल में वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया. इसमें टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की. भारतीय खेमे ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया. इस मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा ने एक छक्का जड़ा, जिससे एक बच्ची घायल हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बच्ची के चोटिल होने के बाद तुरंत मेडिकल स्टाफ वहां पहुंचा.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम 110 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. इसके जवाब में भारत के लिए रोहित और शिखर धवन ओपनिंग करने आए. भारतीय पारी के पांचवें ओवर के दौरान रोहित ने एक छक्का जड़ा. उनका यह शॉट काफी बड़ा था, गेंद सीधा स्टेडियम में पहुंची और वहां बैठी एक छोटी बच्ची को लग गई. यह देख मेडिकल स्टाफ तुरंत उस बच्ची तक पहुंचा. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने 18.4 ओवरों में बिना विकेट गंवा मैच जीत लिया. भारत के लिए रोहित ने 58 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 76 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए. जबकि धवन ने 54 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 31 रन बनाए. धवन की इस पारी में 4 चौके शामिल रहे.
#RohitSharma SIX hits girl in the stand pic.twitter.com/mSm17wyHFK
— Soni Gupta (@SoniGup46462554) July 12, 2022
यह भी पढ़ें : ICC वनडे रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह का कमाल, दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बने; जानें ताजा अपडेट
Sunil Gavaskar ने रेस्ट मांगने वाले सीनियर खिलाड़ियों से पूछा सवाल- IPL में खेल सकते हो तो देश...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)