Virat Kohli Covid Positive: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज पर एक बार फिर से कोरोना का (Virat Kohli Covid Positive) का खतरा मंडरा रहा है. पिछले साल कोरोना के चलते 5वां टेस्ट स्थगित कर दिया गया था. इंग्लैंड कैंप में पहले ही कोरोना का केस आ चुका है. टीम के बल्लेबाजी कोच मार्कस ट्रेस्कोथिकभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R ashwin) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, इस कारण वह इंग्लैंड के लिए रवाना नहीं हो सके थे. टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की इंग्लैंड पहुंचने से पहले कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.


अभ्यास मैच खेल सकते हैं
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विराट परिवार संग मालदीव से छुट्टी मनाकर के लौटने के बाद कोरोना संक्रमित पाए गए थे. हालांकि, अब वह ठीक हो चुके हैं. छुट्टी मनाकर लौटने के बाद कोहली को अस्पताल जाते हुए भी देखा गया था. हालांकि लीसेस्टर के खिलाफ अभ्यास मैच में वह खेलते नजर आ सकते हैं. वहीं टीम प्रबंधन कोरोना से उबर रहे खिलाड़ियों पर ज्यादा प्रेशर नहीं डालना चाहेगा.






 


भारत सीरीज में 2-1 से आगे
लीसेस्टर पहुंचने के बाद कोहली की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, इनमें वह फैंस के साथ नजर आ रहे थे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी फैंस के साथ फोटो क्लिक कराई थी. भारत और इंग्लैंड के बीच एकमात्र टेस्ट एक जुलाई से खेला जाएगा. यह मुकाबला पिछले साल हुई टेस्ट सीरीज का हिस्सा है. साल 2021 में भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंची थी, लेकिन चार मैचों के बाद भारत के कुछ खिलाड़ी और कोच कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. भारतीय टीम सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है.


ये भी पढ़ें...


भारतीय तेज गेंदबाजों को लेकर Rahul Dravid ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कुछ कहा


Watch: तीन महीने बाद टीम इंडिया ने किया लाल गेंद से अभ्यास, ऐसा रहा पहला दिन; देखें वीडियो