India vs England 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज दोपहर 01:30 बजे से पुणे में खेला जाएगा. पहले मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. विराट सेना ने पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 66 रनों से मात दी थी.


36 साल से इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज नहीं हारा है भारत


गौरतलब है कि घर पर खेलते हुए इंडिया का इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में शानदार रिकॉर्ड रहा है. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीन पर पिछले 36 सालों से कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं हारी है. मौजूदा सीरीज में भी वो 1-0 से आगे चल रही है. ऐसे में आज टीम इंडिया के पास इंग्लैंड के खिलाफ अपनी लगातार छठी सीरीज जीतने का मौका है.


भारत में 1984-85 में इंग्लैंड ने जीती थी वनडे सीरीज


बता दें कि इंग्लैंड ने आखिरी बार 1984-85 में भारत में वनडे सीरीज जीती थी. हालांकि, 1992-93 और 2001-02 में भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज ड्रॉ रही थी. इसके बाद से टीम इंडिया ने घर पर खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ अपनी सभी वनडे सीरीज जीती हैं.


आखिरी बार दोनों टीमों ने भारत में 2017 में वनडे सीरीज खेली थी. तीन मैचों की उस सीरीज को भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम किया था. भारत ने अपने घर पर इंग्लैंड से अब तक कुल 9 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली हैं, जिसमें इंडिया ने छह सीरीज जीती हैं जबकि एक सीरीज में इंग्लैंड ने अपने नाम की है. वहीं दो सीरीज ड्रॉ रही हैं.


वनडे में भारत और इंग्लैंड के हेड-टू-हेड आंकड़े


वनडे क्रिकेट में भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 101 मैच खेले गए हैं, जिसमें 54 मैच इंडियन टीम ने जीते हैं जबकि 42 मैचों में इंग्लैंड को जीत मिली है. वहीं दो मैच टाई रहे हैं और तीन मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है.


 

IND vs ENG 2nd ODI: दूसरे वनडे में किंग कोहली के निशाने पर रहेंगे सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग के ये बड़े रिकॉर्ड