IND Vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज के दौरान लगातार तीसरे टेस्ट में क्रिकेट फैन जार्वो सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में पहुंच गया. यह घटना द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को इंग्लैंड की पारी के 34वें ओवर में हुई. लेकिन इस बार जार्वो को अपनी गलती की कड़ी सजा भुगतनी पड़ सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक लंदन पुलिस ने जार्वो को गिरफ्तार कर लिया है. 


ओवल टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज उमेश यादव अपने रन-अप के लिए तैयार हो रहे थे कि उनसे पहले जार्वो दौड़ लगाकर गेंद फेकने कि स्थिती में आ गया. बाद में उसे पकड़ने के लिए सुरक्षाकर्मी मैदान पर आए. इस बात पर हैरानी जताई जा रही है कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बावजूद फैन मैदान में कैसे घुस जा रहा है.


रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड अब जार्वो पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है. ईसीबी के सूत्रों के हवाले से पता चला है कि बोर्ड ने इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया है और वह जार्वो की मैदान पर हमेशा के लिए एंट्री बैन कर सकता है.


पहले लगा है जुर्माना


इससे पहले लीड्स टेस्ट के दौरान भी जार्वो कार्रवाई का शिकार हो चुके हैं. लीड्स के हेडिंग्ले मैदान की ओर से जार्वो पर स्थाई प्रतिबंध के साथ 5 हजार यूरो का जुर्माना भी लगाया गया. 


जार्वो इससे पहले हेडिंग्ले में तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान एक बल्लेबाज के रूप में खेल के मैदान में उतरा था. रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद वह मैदान पर चला गया.


इससे पहले लॉर्डस में दूसरे टेस्ट के दौरान जार्वो मैदान में उतरा था और सुरक्षाकर्मियों से उलझ गया था. तीनों ही बार जार्वो को मैदान से बाहर निकालने में सिक्योरिटी गार्ड्स को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा. 


IND Vs ENG: ओवल टेस्ट में टीम इंडिया की शानदार वापसी, दूसरी पारी में रोहित शर्मा और केएल राहुल ने दिलाई अच्छी शुरुआत