India Vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला जाने वाला टेस्ट रद्द हो चुका है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस टेस्ट मैच का आयोजन अगले साल हो सकता है. ये बात साफ है कि अगले साल खेले जाना वाले टेस्ट मौजूदा सीरीज का हिस्सा नहीं होगा. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के सीईओ टॉम हैरिसन का कहना है कि भारत-इंग्लैंड का दोबारा सामना करना एक अलग स्थिति होगी. 


हैरिसन का मानना है कि हमें पूरे मामले पर और इंतजार करने की जरूरत है. हैरिसन ने कहा, ''मुझे लगता है कि यह एक स्टैंड-अलोन स्थिति होगी. हमें अन्य विकल्पों की पेशकश की गई है, लेकिन मुझे लगता है कि इसमें कुछ घंटों के लिए हमें शायद एक नजर डालने की जरूरत है.''


ईसीबी अपने आर्थिक नुकसान को कम करने की कोशिश कर रहा है. ईसीबी के सीईओ ने कहा, ''हम अभी काम कर रहे हैं. इस तरह से एक दिन से बाहर आने के लिए यह एकमात्र अच्छी खबर होगी. इसके वित्तीय प्रभाव हैं, लेकिन हम उन्हें कम करने के लिए कदम उठा रहे हैं और कोशिश कर रहे हैं कि यह जितना कम हो सकता है.''


सीरीज का नतीजा नहीं आना दुखद


गुरुवार को टीम इंडिया के सहायक फिजियो की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई थी. इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों की ट्रेनिंग को रद्द कर दिया गया. इसके बाद से ही आखिरी टेस्ट होने पर सवालिया निशान खड़े होने लगे थे. पांचवें टेस्ट से पहले मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके थे.


टीम के आरटी-पीसीआर टेस्ट नेगेटिव आने पर टेस्ट का खतरा कम हो गया. लेकिन कई भारतीय खिलाड़ियों ने टीम में वायरस के प्रसार पर चिंता व्यक्त की, जिसका मतलब है कि मेहमान टीम एक प्लेइंग इलेवन नहीं रख पाई. हैरिसन ने सीरीज का नतीजा नहीं निकल पाने को बेहद दुखद करार दिया.


IND vs ENG: पांचवां टेस्ट रद्द हुआ तो भारतीय खिलाड़ियों के पीछे पड़ा इंग्लिश मीडिया, लगाए बड़े आरोप