पहले वनडे मैच में भारत से मिली करारी हार के बाद इंग्लैंड को एक और बड़ा झटका लगा है. चोट की वजह से योन मोर्गन और सैम बिलिंग्स के दूसरे वनडे मैच में खेलने को लेकर संस्पेंस हो गया है. मंगलवार को खेले गए पहले वनडे में फील्डिंग के दौरान मोर्गन चोटिल हो गए थे. बाद में वह टांके लगावाकर बल्लेबाजी के लिए उतरे और 22 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं इस मैच में सैम बिलिंग्स भी चोटिल हो गए. चोट के बाद भी जब वह बल्लेबाजी करने आए और अपनी टीम के लिए 18 रनों का योगदान दिया.


इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर कहा, ''बिलिंग्स को कॉलर बोन ज्वाइंट में चोट लगी है. हालंकि यह वैसा नहीं है जैसा उन्हें साल 2019 में हुआ था. उनके कंधों में सूजन हो गई है. ईलाज चल रहा है.''


सैम बिलिंग्स को लगी चोट के बाद वह दूसरे मैच में नहीं खेलने उतरेंगे या नहीं इस पर सस्पेंस बरकरार है. हालांकि उनके खेलने या न खेलने को लेकर अभी तक किसी का भी कोई बयान सामने नहीं आया है.


बता दें कि भारत के साथ खेलते हुए पहले वनडे मैच के 33वें ओवर में बाउंड्री पर चौका रोकने की कोशिश के दौरान बिलिंग्स चोटिल हो गए थे. हालांकि इस दौरान उनका पैर बाउंड्री लाइन से टच हो गया था जिसके बाद अंपायर ने चौके का इशारा किया था.


IND Vs SA Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आखिरी टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया